Front Page

राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में मतदाता जागरूकता गोष्ठी आयोजित

पोखरी,22 दिसंबर ( राजेश्वरी राणा) ।राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में मतदान प्रतिशत बढ़ाने और लोगों को मतदान हेतू प्रेरित करने के उद्देश्य से स्वीप मोबाइल टीम 02 के सदस्यों एवं महाविद्यालय के प्राचार्य सहित समस्त प्राध्यापकों छात्र छात्राओं एवं कर्मचारियों के सहयोग से एक गोष्ठी का आयोजन किया।

इस  गोष्ठी में इस बात पर बल दिया गया कि मतदान करना प्रत्येक नागरिक का मौलिक अधिकार है। मतदान सुव्यवस्थित एवं निर्विवाद रुप से सम्पन्न होना चाहिये। इस अवसर पर महाविद्यालय के स्वीप कोर्डिनेटर डा0 नन्द किशोर चमोला ने कहा कि नये मतदाता मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं, लेकिन विना सोचे गलत मतदान करते हैं। लिहाजा वे सोच समझ कर मतदान करें और लोगों की को स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष मतदान के लिये प्रेरित करें ।

इस अवसर पर रंगोली पोस्टर प्रतियोगिता एवं नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन कर लोगों को मतदान के लिये प्रेरित कर उनके अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में बताया गया तथा इस बात पर बल दिया गया कि मतदान करना हम सबका मौलिक अधिकार है। हमें बूथ बूथ पर जाकर लोगों को मतदान के लिये जागरुक कर उन्हें सही ईमनदार प्रत्याशी के चयन के लिये प्रेरित करना होगा।

इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डा नन्द किशोर चमोला , डा संजीव कुमार जुयाल ,डा अनिल कुमार डा चनद्रसुत हरिओम डा 0 रामानंद ,डा 0 जयसिंह, डा0 आरती रावत, डा सुनीता मेहता, डा सुमन लता, डा अंजना, डा प्रियका, डा शशि चौहान ,डा कीर्ति गिल, डा अनूप सिंह, डा शाजिया सिद्दकी ,डा शोहनी स्वीप टीम के सुभाष चन्द्र खाली, प्रवेश गौरोला एवं अरविंद कण्डारी सहित तमाम छात्र छात्राये मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!