क्षेत्रीय समाचार

नैनीताल जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत महिला चौपाल का आयोजन

नैनीताल, 21 फ़रवरी। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत महिला चौपाल कार्यक्रम जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित किया गया।

स्वीप नैनीताल के सह- समन्वयक गौरी शंकर काण्डपाल तथा ललित मोहन पाण्डे के माध्यम से इस कार्यक्रम में महिलाओं को विभिन्न विकासखंड के स्थानीय परिवेश में चौपाल के माध्यम से एकत्रित करते हुए मतदाता जागरूकता के संदेश , वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए फॉर्म 6, वोटर आईडी कार्ड से नाम हटाने के लिए फॉर्म 7 तथा वोटर आईडी कार्ड में किसी भी तरह के संशोधन के लिए फार्म 8 को ऑनलाइन माध्यम से भरने की जानकारी दी गई ।

ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मोनिका चौधरी एवं सुरेश भट्ट के द्वारा मदरसन कंपनी तथा पंचायत घर बच्ची धर्म में महिला चौपाल के साथ वार्ता की गई तथा महिलाओं को मोबाइल के माध्यम से वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप डाउनलोड करते हुए वोटर आईडी कार्ड बनाने की जानकारी दी गई।

आज के कार्यक्रम में सुभाष तिवारी, गीता जोशी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!