Front Page

पोखरी में सड़क चौड़ीकरण के कार्य से गनियाला गांव की पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त, पानी के लिए हाहाकार

पोखरी से राजेश्वरी राणा –

विकास खण्ड के तहत आजकल रौता- हरिशंकर मोटर मार्ग पर लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क चौड़ीकरण और पहाड़ कटिंग का कार्य किये जाने से ग्राम पंचायत गनियाला की पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी है। जिस कारण ग्रामीण एक माह से सुदूर प्राकृतिक स्रोतों से पीठ पर पानी डोकर अपना गुजारा करने को मजबूर हैं।

इस बावत ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कहा कि रौता हरिशंकर मोटर मार्ग पर लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क चौड़ीकरण और पहाड़ कटिंग का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य से गनियाला गांव की पेयजल आपूर्ति लाईन एक माह से क्षतिग्र्रस्त पड़ी हुई है। जिस कारण गांव में एक माह से पेयजल आपूर्ति ठप्प पड़ी हुई है और ग्रामीण सुदूर प्राकृतिक स्रोतों से पीठ पर लादकर पानी लाकर अपना गुजारा कर रहे हैं।

ग्रामीणों की मांग है कि  अविलम्ब इस क्षतिग्र्रस्त पेयजल लाईन की मरम्मत कर गनियाला गांव में पेयजल आपूर्ति बहाल करवाई जाय। इस बावत कयी बार मौखिक रूप से लोक निर्माण विभाग के उच्चाधिकारियों और कर्मचारियों से बात की गयी लेकिन लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही।

ज्ञापन भरत चौधरी ग्राम प्रधान देवेंद्र लाल क्षेत्र पंचायत सदस्य पुष्पा चौधरी ,कुंवर सिंह चौधरी, रघुवीर चौधरी ,सहित तमाम ग्रामीणों के हस्ताक्षरों से सौंपा गया । uttarakhandhimalaya.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!