राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संदर्भ में ”परीक्षा सुधार तथा समग्र प्रगति पत्र” के पोजिशन पर वेबिनार
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन की दिशा में उत्तराखण्ड के राज्य स्तरीय फोकस ग्रुप द्वारा ”परीक्षा सुधार तथा समग्र प्रगति पत्र” विषय पर आधारित पोजिशन पेपर को विस्तृत विचार-विमर्श द्वारा अंतिम स्वरूप प्रदान करने हेतु एक वेबिनार का आयोजन दिनांक 15 अप्रैल 2020 को किया गया। फोकस समूह के चेयर पर्सन व एस.सी.ई.आर.टी. उत्तराखण्ड प्रवक्ता मनोज कुमार शुक्ला द्वारा सभी प्रतिभागियों को पोजिशन पेपर के निर्माण की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आलोक में ”परीक्षा सुधार तथा समग्र प्रगति पत्र” हेतु विकसित पोजिशन पेपर राज्य की शिक्षा व्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करेगा। परीक्षा सुधार तथा समग्र प्रगति पत्र पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति के आलोक में अट्ठारह बिन्दुओं पर राज्य स्तरीय फोकस समूह द्वारा विस्तृत प्रस्तुतीकरण किया गया।
देहरादून, 17 अप्रैल ( उहि )। फोकस समूह के सदस्य सचिव प्रदीप बहुगुणा द्वारा बेविनार का संचालन करते हुए प्रत्येक बिन्दु पर आमंत्रित विशेषज्ञों से महत्वपूर्ण सुझाव लिए गए। वेबिनार में आमंत्रित विशेषज्ञ के रूप में डा. जितेन्द्र कुमार पाटीदार, एसोसिएट प्रोफेसर, शिक्षक शिक्षा विभाग, राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, नई दिल्ली, डा. सुनीता सिंह, असिसटेन्ट प्रोफेसर, शिक्षक शिक्षा विभाग, दिल्ली केन्द्रीय विश्वविद्यालय, श्री सुभाष चन्द गर्ग,उप सचिव (अकादमिक), सी.बी.एस.ई. नई दिल्ली, डा. सीमा धवन, प्रोफेसर, हेमवती नन्दन बहुगुणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय ,श्रीनगर,पौड़ी, श्री जे.पी. चतुर्वेदी, क्षेत्रीय अधिकारी, क्षेत्रीय कार्यालय सी.बी.एस.ई. देहरादून, श्री अत्रेश सयाना, विशेषज्ञ पैडागाजी, समग्र शिक्षा उŸाराखंड देहरादून ने प्रतिभाग किया। विशेषज्ञों द्वारा राज्य फोकस समूह द्वारा तैयार किए गए पोजिशन पेपर की मुक्त कंठ से सराहना की गई। साथ ही आकलन में तकनीकी के उचित प्रयोग, बच्चों द्वारा प्रश्न निर्माण करना, आकलन के माध्यम से बच्चों की व्यावसायिक रूचि की पहचान, बोर्ड परीक्षाओं को बाल मैत्रीपूर्ण बनाने, समुदाय को आकलन की प्रक्रिया मे भागीदार बनाने, राज्य में संचालित आकलन की बेहतर प्रैक्टिस आदि को पोजिशन पेपर में समाहित करने का सुझाव दिया । फोकस समूह के चेयर चेयर पर्सन मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि इन सब अनुशंसाओं को शामिल करते हुए पोजीशन पेपर को अंतिम स्वरूप दिया जाएगा।
वेबिनार में फोकस समूह के सदस्य डा. केवलानंद कांडपाल, चन्दन सिंह घुघत्याल, डा. अनु सयाल, डा. शक्तिधर मिश्रा, अरूणिमा शर्मा, विजय द्विवेदी, अमित कुमार, सौरव सोम सहित राज्य के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के समन्वयक डा. संदीप जोशी, डा. भुवन चन्द्र पांडे, डा. हरीश जोशी, दीपक रतूड़ी, अनीता नेगी, रेखा तिवारी, जगमोहन कठैत सहित 25 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।