पोखरी ब्लॉक में विशाल के जंगल में भड़की आग, वन कर्मी जुटे अग्नि शमन में
पोखरी, 26 अप्रैल (राणा)। इस विकासखंड के विशाल ग्राम पंचायत की सिविल भूमि में लगी भीषण आग बड़े पैमाने पर चीड़ का जंगल जल कर हुआ खाक हो गया है।
विकास खण्ड के तहत आज सुबह 11 बजे के करीब विशाल ग्राम पंचायत की सिविल भूमि में भड़की आग इतनी भयानक है कि चारों ओर धुआं ही धुआं फैल गया है ।वन पंचायत सरपंच महिपाल सिंह रावत ने सिविल भूमि में आग लगने की सूचना वन कर्मियों को दी सूचना मिलते ही केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग नागनाथ रेंज के वन दरोगा आनन्द सिंह रावत फायर वाचरो के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गए हैं ।
वन कर्मियों के कठिन परिश्रम से आग को बुझा दिया गया है । वन दरोगा आनन्द सिंह रावत ने बताया आग पर काबू पाकर उसे पूर्ण रुप से बुझा दिया गया है ।