दानू स्मृति मेले के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया सम्मानित
-हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-
थराली, 30 नवंबर। पिछले दिनों लोहाजंग में आयोजित हुए पूर्व विधायक स्व.शेर सिंह दानू स्मृति मेले के दौरान आयोजित तमाम प्रतियोगिताओं में राइडर्स क्लब मंदोली के विजेताओं का क्लब की ओर से सम्मान किया गया ।
क्लब के मंदोली स्थिति कार्यालय में आयोजित सम्मान समारोह का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सूबेदार रघुवीर सिंह बिष्ट ने किया इस मौके पर क्लब के संस्थापक कलम सिंह बिष्ट ने बताया कि स्मृति मेले में क्लब के कलाकारों अंशु देवी, भगीरथी देवी, सीता देवी, कलावती, नेहा,रवीना कलावती, अंजू, निहा, रवीना, भारती देवी, भगीरथी देवी, अंशु देवी, कोमल, अनुष्का, साहिल, लक्ष्मण सिंह, नीरज पंचोली साइक्लिंग रेस की विजेताओं अंजू, रवीना, साहिल, लक्ष्मण सिंह, गोलू, नीरज व राहुल पुजारी, दौड़ प्रतियोगिता के साहिल, लक्ष्मण सिंह, नीरज पंचोली, सौरव, अंजू, रवीना, मंजू एवं कलावती विजेता, उपविजेता रहे इन सभी को समारोह में सम्मानित किया जा रहा है।
इसके अलावा क्लब की ओर से राज्य स्तर पर चार बार की पदक विजेता अंजू को क्लब की ओर से सम्मानित किया गया। इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।