राष्ट्रीय ग्रामीण आजविका मिशन के तहत महिलाओं को आजिविका वृद्धि व लिंग आधारित हिंसा के विषय पर दी गई जानकारी
बमोथ ग्राम सभा में बने 25 महिला समूह,जसोदा देवी को संगठन का अध्यक्ष बनाया गया।
-गौचर से दिगपाल गुसाईं –
राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन के तहत ग्राम सभा बमोथ में सीआरपी की बैठक में ग्राम्य विकास अभिकरण के सहायक परियोजना निदेशक डॉ. महेश कोहली व राष्ट्रीय आजिविका मिशन के सुरेश चंद्र द्वारा महिलाओं को महिला समूह की आजिविका वृद्धि व लिंग आधारित हिंसा के विषय में जानकारी देते हुये जागरूक किया गया।
ग्राम पंचायत बमोथ में आयोजित बैठक में आजिविका मिशन के तहत 25 महिला समूहों का गठन किया गया। मुख्य समूह जय भूमियाल देवता के अध्यक्ष पद पर जसोदा देवी, उपाध्यक्ष पद पर रविना देवी, कोषाध्यक्ष रोशनी देवी, सचिव आशा देवी व सक्रिय सदस्य के तौर पर हेमलता देवी को सर्वसम्मति से चयनित किया गया। बैठक में ग्राम प्रधान पूनम देवी रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य विजय लक्ष्मी चौधरी,सीआरपी श्रीमती नैनवाल, ग्राम विकास अधिकारी बमोथ सहित भारी संख्या में महिलाऐं मौजूद रहे।