पिंडर नदी पर बना लकड़ी का पुल बहने से खेता-तोरती गावों का शेष दुनियाँ से सम्पर्क कटा
–रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट–
थराली, 29 जून।विकासखंड देवाल के अंतर्गत खेता से रामपुर तोरती को जानें वाली मोटर सड़क पर बना लकड़ी का अस्थाई पुल बह गया हैं। जिससे दोनों गांव का यातायात संपर्क अन्य क्षेत्रों से कट गया है।
सुदूरवर्ती क्षेत्र रामपुर,तोरती के अलावा कुमाऊं क्षेत्र के कई गांवों को जोड़ने वाली मोटर सड़क खेता -तोरती -रामपुर मोटर सड़क पर खेता के पास पिंडर नदी पर छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए लकड़ी का अस्थाई पुल बनाया गया था।जो की नदी के जल स्तर के बढ़ने से बह गया है।
देवाल भाजपा मंडल महामंत्री युवराज सिंह बसेड़ा ने बताया कि अस्थाई पुल के बह जाने के कारण क्षेत्र की एक हजार से अधिक की आबादी वाले इन गांवों के लोगों को कई किमी अतरक्ति पैदल चल कर गांवों तक पहुंचना पड़ेगा। बताया कि यहां पर मोटर पुल निर्माणाधीन हैं। जिसके इस साल बन कर तैयार होने की संभावना है। जिससे वर्षों से अस्थाई पुल की व्यवस्था की समस्या से ग्रामीणों को निजात मिल जाएगी।