नरेन्द्रनगर महाविद्यालयवाणिज्य विषय में रोजगार की संभावना पर कार्यशाला आयोजित
नरेन्द्रनगर, 7 जनवरी (उ हि) ।धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर के वाणिज्य संकाय द्वारा छात्र छात्राओं के लिए ” वाणिज्य विषय में रोजगार की संभावना” विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
संकाय अध्यक्ष डा राजपाल रावत द्वारा सर्व प्रथम सभी आगंतुकों का स्वागत किया गया और कार्यशाला की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। तत्पश्चात डा सोनिया गंभीर,डा हिमांशु जोशी ,डा संजय कुमार ,डा नताशा ने उपस्थित छात्र छात्राओं को वाणिज्य विषय के क्षेत्र में विभिन्न रोजगार के अवसरों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
प्राचार्य प्रो राजेश कुमार उभान ने कहा कि छात्र छात्राओं का यह समय भविष्य को संवारने के लिए स्वर्णिम समय होता है । सभी को इस तरह के कार्यक्रमों में उपस्थित रहकर अपनी ज्ञान संपदा को बढ़ाते रहना चाहिए जिससे उन्हें अपने कैरियर को चुनने में सहायता मिलती है।
कार्यशाला में उपस्थित छात्र छात्राओं ने अपने भविष्य की योजनाओं के संबंध में रोचक अभिव्यक्तियां दी। इस अवसर पर डा सृचना सचदेवा, डा विक्रम, डा जितेंद्र नौटियाल, डा विजय प्रकाश शीशपाल रावत उपस्थित रहे।