डायट गौचर में अंग्रेजी विषय की कार्यशाला प्रारंभ
गौचर, 29 नवंबर (गुसाईं)। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर में जिला अकादमी समूह चमोली की अंग्रेजी विषय की दो दिवसीय कार्यशाला का प्रारंभ हो गया है।
कार्यशाला का शुभारंभ प्रशिक्षण जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य आकाश सारस्वत ने किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विद्यालय में अंग्रेजी के आदर्श वातावरण को बनाया जाना चाहिए। छोटे-छोटे वाक्य बच्चों को सिखाये जाएं ताकि वे इन वाक्यों को अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल करें सकें । अध्यापकों को चाहिए कि बच्चों के अंदर अंग्रेजी के फोबिया को दूर करें।
कार्यशाला में मुख्य संदर्भदाता के रूप में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर अंग्रेजी विषय के विभागाध्यक्ष डॉक्टर दर्शन सिंह नेगी ने प्रतिभाग किया। उन्होंने कम्युनिकेशन टीचिंग एप्रोच पर अपना प्रस्तुतीकरण दिया जिसमें उन्होंने कहा की अंग्रेजी भाषा कौशल विकास में चालीस प्रतिशत हिस्सेदारी सुनने की होती है लेकिन जब हम अंग्रेजी की शुरुआत करते हैं तो सीधे लेखन द्वारा इसकी शुरुआत की जाती है। जबकि इस कौशल में लेखन की भूमिका मात्र नौ प्रतिशत ही होती है ।
जिला अकादमिक समूह अंग्रेजी के समन्वयक वीरेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान का यह सपना है कि हर बच्चा आत्मविश्वास के साथ अंग्रेजी में वार्तालाप करे। इसके लिए प्रभावी प्रशिक्षण की भूमिका तैयार की गई है ।
कार्यशाला में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से रविंद्र सिंह बर्त्वाल, योगेंद्र सिंह बर्त्वाल , डॉक्टर गजपाल राज,राजकीय कन्या इंटर कॉलेज कर्णप्रयाग की प्रधानाचार्या संगीता बिजल्वाण,राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज गोपेश्वर के प्रधानाचार्य कर्मवीर सिंह, जनता इंटर कॉलेज बांसवाड़ा नंदानगर के प्रधानाचार्य अंकित डोबरियाल ,किरण पुरोहित,रेखा बिष्ट, सरिता नेगी, मनोज सती आलोक रंजन नेगी ,रजनी नेगी, विजेंद्र कुंवर , विनीता भंडारी और 27 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।