स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में उद्यम रजिस्ट्रेशन हेतु कार्यशाला का आयोजन
पोखरी, 28 नवंबर (राणा)। उत्तराखंड के युवाओं को उद्यम एवं नवाचार से जोड़ने की लिए राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में एक कार्यशाला का अस्योजन किया गया। जिसके मुख्य वक्ता देवभूमि उद्यमिता योजना के राज्य समन्वयक डाo सुमित सिंह थे।
महाविद्यालय नोडल अधिकारी डॉ० अभय कुमार श्रीवास्तव ने उद्यमिता योजना की विषय वस्तु पर प्रकाश डालते हुए राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के लाभ एवं दीर्घकालिक प्रभाव के बारे में बताया । उन्होंने कहा कि छात्र – छात्राओं को उनके आइडिया हेतु सूक्ष्म विश्लेषण कर प्रारम्भिक सर्वे की आवश्यकता है। मुख्य वक्ता डा सुमित सिंह ने बताया की पोखरी क्षेत्र में उद्यम की अपार संभावनाएं हैं।
उद्यम रजिस्ट्रेशन के पश्चात किसी भी आइडिया को उद्यम के रूप में शुरुआत की जा सकती है। उन्होंने किसी उद्योग को शुरू करने हेतु संसाधनों एवं बजट के उपयोग के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि देवभूमि उद्यमिता योजना से जुड़ा प्रत्येक कार्मिक उत्तराखंड में रोजगार सृजन, एवं युवाओं को स्टार्टअप तथा स्वरोजगार हेतु प्रतिबद्ध है ।
उन्होंने बताया कि छात्रों के आइडिया को कमेटी के सम्मुख रखकर छात्रों के व्यापार योजना को उद्यमिता विकास कार्यक्रम द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्राचार्य डॉ० संजीव कुमार जुयाल ने कार्यशाला के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस प्रकार की योजनाओं के क्रियान्वयन से क्षेत्र और प्र्रदेश के युवाओं को यही स्वरोजगार मिलेगा तथा यहां से रोजगार के लिए बाहरी प्रदेशों में जाने के लिए युवाओं का पलायन रुकेगा। कार्यक्रम का संचालन डॉ० कंचन सहगल ने किया।
इस अवसर पर डॉ० अनिल कुमार, डॉ० आरती रावत, डॉ० राजेश भट्ट, डॉ० अंजलि रावत, डॉ० शशि चौहान , डा कीर्ति गिल , डा अंशु सिंह, डा अनुपम रावत, विक्रम कण्डारी, नवनीत, दीपक सिंह , सतीश सिंह , विजयपाल, गुलशन सहित तमाम महाविद्यालय के प्राध्यापक कर्मचारी और छात्र छात्राएं मौजूद थे ।