अन्यब्लॉग

अगापे ऑन व्हील्स पहुंचा टीएमयू

–प्रो. श्याम सुंदर भाटिया

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज के मेडिकल लैब टेक्निक्स विभाग- एमएलटी की ओर से आइडियल डायग्नॉस्टिक लैबोरेटरी पर आयोजित वर्कशॉप में उपप्राचार्य डॉ. नवनीत कुमार ने मुख्य वक्ता श्री आलोक प्रियदर्शनी एमडीएस इन सर्विस टेक अगापे का स्वागत किया। फैकल्टी प्रियंका सिंह ने एमडीए सेल्स टेक अगापे- श्री मनीष शुक्ला और श्री राकेश कुमार ने सेल्स हैड टेक अगापे- श्री अनुपम शर्मा को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा और एसोसिएट डीन प्रो. मंजुला जैन ने अगापे ऑन व्हील्स के उपकरणों को बारीकी से देखा और समझा।

वर्कशॉप का शुभारम्भ मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ हुआ। मुख्य वक्ता श्री आलोक प्रियदर्शनी ने पीपीटी के माध्यम से अगापे के बारे में बताते हुए कहा, कंपनी के मालिक थॉमस जॉन्स 1995 में इसे प्रारम्भ किया था। यहां मेडिकल टेस्टिंग इस्ट्रुमेंट बनाए जाते हैं। उन्होंने आईवीडी के बारे में बताते हुए कहा, यह कंपनी इन विटरो डायग्नॉस्टिक उपकरण बनाती है। ये इस्ट्रुमेंट्स विभिन्न प्रकार के परीक्षणों में काम आते हैं। कंपनी का मूल मंत्र विश्वास, सम्मान, उत्तमता और पूर्णता बताए। यह टीम अपने साथ अगापे उपकरणों से सज्जित वाहन-अगापे ऑन व्हील्स लेकर टीएमयू में आई थी। वाहन में उन्होंने छात्र-छात्राओं को प्रोटीन एनालाइजर मिस्पा-आई-2, आई-3, आई-4, बायोकैमिस्ट्री एनालाइजर, कारटिलेज बेस्ड स्पेसिफिक एनालाइजर, मिस्पा काउन्ट एक्स, तीन विशिष्ट हेमेटालॉजी एनालाइजर, मिस्पा प्लस, मागेन्टा, न्यूक्लेरिक एसिड एक्सटोरशन सिस्टम, र्स्माट वेन डिजेक्टिंग सिस्टम, लावेल प्री अनेलाइजर ऑटोमेशन, मिस्पा 14 जैसे अत्याधुनिक उपकरणों को दिखाया और उनका प्रयोग कैसे और कब करते हैं, इसके बारे में विस्तार से बताया। अगापे ने कोविड 19 के दौरान विशेष सेवाएं प्रदान कीं। आरटीपीसीआर उपकरण तैयार किए और अब न्यूनतम उपकरण मात्र 35 मिनट में 16 टेस्ट कर सकने वाला उपकरण तैयार किया है। यह हवाई अड्ड़ों पर यात्री परीक्षण में उपयोग किया जा रहा है। इसका सर्वप्रथम उपयोग स्पाइस जेट कर रही है। अगापे एक मल्टीनेशनल भारतीय कंपनी है, जो लगभग 60 दूसरे देशों को उपकरण निर्यात कर रही है। साथ ही साथ देश के अस्पतालों और प्रयोगशालाओं में भी उपकरण पहुंचा रही है। केरल में कोच्ची स्थित यह कंपनी मेडिकल उपचार के क्षेत्र में विशेष सेवाएं देने वाली कंपनी है। इस मौके पर विभागाध्यक्ष डॉ. रूचिकांत, श्री देवेन्द्र सिंह, श्रीमती शिखा पालीवाल, मिस विवेचना देवरा, श्री बैजनाथ दास, श्री सागर देवनाथ, श्री मनोज दडवाल, श्री हिमांशु यादव, श्री आकाश चौहान, पैरामेडिकल के स्टुडेंट्स आदि की गरिमायी मौजूदगी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!