युवक कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष संदीप कुमार के गौचर पहुँचने पर गर्मजोशी से हुआ स्वागत
गौचर, 21 अगस्त (गुसाईं)। युवक कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष संदीप कुमार के पहली बार जनपद की सीमा गौचर पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
जनपद चमोली के विकास खंड कर्णप्रयाग के पुडियाणी निवासी संदीप कुमार को यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष की जवाबदारी सौंपी गई है। रविवार को उनके पहली बार जनपद चमोली की सीमा गौचर पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से गर्मजोशी से स्वागत किया।इस अवसर पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बीरेंद्र रावत, प्रदेश सचिव मुकेश नेगी, नगर अध्यक्ष सुनील पंवार ने कहा कि संदीप कुमार के यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बनने से युवाओं में नई क्रान्ति का संचार होगा। इससे संगठन को मजबूती मिलेगी। नव नियुक्त जिला अध्यक्ष संदीप कुमार ने कहा कि उनकी प्राथमिकता संगठन को मजबूती प्रदान करना है उनका कहना था कि संगठन में सभी वर्गों को समान रूप से जगह दी जाएगी। इस अवसर पर हरीश नयाल,भजनी बिष्ट, लीला रावत, वसुंधरा नैनवाल,अजय किशोर भंडारी, भवानी लाल, संतोष कोहली, जगदीश कनवासी,महाबीर नेगी, देवेंद्र भंडारी, संदीप नेगी, संजय कुमार,भरत नेगी आदि कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।