विश्व योग दिवस के अवसर पर चमोली जिले में योग शिविरों का आयोजन: उत्साही लोगों ने खूब बहाया पसीना
गोपेश्वर, जून (उहि)। विश्व योग दिवस के अवसर पर पूरे जिले में सभी क्षेत्रों में बड़े स्तर पर योग शिविरों का आयोजन किया गया। इस मौके पर नंदप्रयाग में भी विशेष शिविर का आयोजन कर योग के प्रचार-प्रसार पर बल दिया गया।
विश्व योग दिवस के मौके पर जोशीमठ,दशोली, पोखरी, नंदानगर,कर्णप्रयाग, गैरसैंण, नारायणबगड़,थराली व देवाल ब्लाकों में योग शिविरों का आयोजन कर लोगों ने खूब पसीना बहाया।
नियमित रूप से योग करने वाले लोगों ने योग का महत्व बताते हुए कहा कि नियमित रूप से योग करने के चलते तमाम आसाध्य रोगों से निजात पाया जा सकता हैं।कहा कि नियमित योग से मस्तिष्क स्वस्थ्य रहता है जिससे तमाम सामाजिक विकार दूर होते हैं।
इस मौके पर नंदप्रयाग की नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ हिमानी वैष्णव के नेतृत्व एवं आयुष विभाग की नोडल डॉ ज्योति की देखरेख में एक भव्य योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें नगर पंचायत के अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ ही नगर के नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।इस अवसर पर अध्यक्ष वैष्णव ने योग दिवस की सभी को बधाई देते हुए नियमित रूप से योग करने की अपील की।
सभी देश एवं प्रदेशवाशियो को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ अलकनंदा एवं नंदाकिनी संघम के इस पावन धरती पर आयुष मंत्रालय द्वारा योग शिविर लगाया गया जिस पर मुझे आयुष मंत्रालय द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में रहने का सोभाग्या मिला नोडल अधिकारी Dr. ज्योति का बहुत बहुत धन्यवाद जिनके द्वारा यह वृहद् योग शिविर लगाया गया और दूर दूर से आए आयुष मंत्रालय के सभी डॉक्टर , फ़ार्मसिस्ट , प्रधान बच्चे सभी का नगर पंचायत नंदप्रयाग के संघम में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन विशेषकर योग टीचर वीणा जी का बहुत बहुत आभार स्वस्थ रहे सुरक्षित रहे