योगी आदित्यनाथ आज भतीजे के मुंडन कार्यक्रम में हुए शामिल
कोटद्वार, 4 मई (उहि ) । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने उत्तराखंड भ्रमण के दूसरे दिन अपने पैतृक गांव यमकेश्वर विधानसभा के अंतर्गत पंचूर में अपने भतीजे के मुंडन कार्यक्रम में शामिल हुए और अपने भतीजे अनन्त बिष्ट को आर्शीवाद दिया।
इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। परमार्थ निकेतन से आए महानुभावो ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। कैविनेट मंत्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल ने भी मुख्यमंत्री के पैतृक गांव पहुंचकर योगी आदित्यनाथ जी से शिष्टाचार भेंट की।
इस मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, विधायक यमकेश्वर रेनु बिष्ट सहित अन्य लोग मौजूद रहे।