बीपीएड छात्र अंकित स्पीड हंट में अव्वल : टीएमयू टॉस क्रिकेट अकादमी की हुई दो दिनी वर्कशॉप
–प्रो. श्याम सुंदर भाटिया
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के क्रिकेट ग्राउंड में टीएमयू टॉस क्रिकेट अकादमी की ओर से दो दिनी वर्कशॉप हुई , जिसमें लखनऊ से आये अतिथि वक्ता के रूप में राष्ट्रीय ख़िलाड़ी श्री शिवांश शर्मा ने कहा कि क्रिकेट एक लम्बी अवधि का खेल है , जिसमें उम्दा प्रदर्शन के लिए मानसिक रूप से तैयार रहने की आवश्यकता होती है.
वर्कशॉप के दुसरे दिन 50 से अधिक तेज गेंदबाजों ने स्पीड हंट में शिरकत की. इसमें टीएमयू के फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट में बीपीएड के छात्र अंकित कोहली ने 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंद डालकर प्रथम स्थान प्राप्त किया. यह मुकाम हासिल करने के लिए अंकित ने टीएमयू टॉस क्रिकेट अकादमी में महीनों पसीना बहाया. आर्यन क्रिकेट अकादमी , जोया के गेंदबाज ऋतिक चौधरी ने 130 किलोमीटर की रफ़्तार से गेंदबाजी करके दूसरा स्थान प्राप्त किया. वर्कशॉप में मुरादाबाद के बिभिन्न खेल क्लबों से आये उभरते गेंदबाजों को अपनी स्किल ओर तकनीक को बेहतर बनाने के लिए तमाम टिप्स दिए गए. इस मौके पर कॉलेज ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन के प्राचार्य प्रो मनु मिश्रा , टीएमयू टॉस क्रिकेट अकादमी के बीसीसीआई से सर्टिफाइड कोच श्री मनोज सिंह, अमरोहा क्रिकेट अकादमी से श्री अमन लिट, केजीके क्रिकेट अकादमी के कोच श्री सचिन तोमर आदि शामिल रहे.