Front Page

दोपहर बाद अचानक बदले मौसम से बागेश्वर में आकाशीय बिजली गिरने से 13 मवेशियों की मौत, बाल- बाल बचे चरवाहे 

बागेश्वर। आकाशीय बिजली गिरने से लेटी गांव में 13 मवेशी मर गए हैं। मवेशियों को चूगाने गए चरवाहे घटना में बालबाल बच गए। उन्होंने पशुपालकों को आपदा के तहत मुआवजा देने की मांग की है। गुरुवार को दोपहर बाद अचानक से मौसम में परिवर्तन हुआ। तेज हवाएं चली और लेटी गांव के कंपाट नंबर सात में गोजू मंदिर के पास गाय, बैल, बकरियां आदि चूगान कर रही थी।

हवाओं से बचने के लिए चरवाहे मंदिर की धर्मशाला में चले गए। एकाएक विशालकाय चीड़ के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे वहां अफरातफरी मच गई। घटना में पान सिंह, गुमान सिंह, दरवान सिंह, मोहन सिंह, चंदन सिंह की एक-एक गाय, जीत सिंह, ललित सिंह, गोविंद सिंह, ठाकुर सिंह, पान सिंह, आन सिंह, मोहन सिंह, जीवन सिंह, राम सिंह, मोहन सिंह के एक-एक बैल मर गए हैं।

पूर्व ग्राम प्रधान गोविंद सिंह ने आपदा मद से मुआवजे की मांग की है। इधर, जिला आपदा अधिकारी शिखा सुयाल ने कहा कि पशु चिकित्सक और राजस्व पुलिस घटना की जांच करेगी। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग के अनुसार आकाशीय बिजली गिरने, वर्षा आदि की संभावना व्यक्त की गई हैं। लोगों को ऐसे मौसम में सावधानी बरतनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!