Front Page

बीरोंखाल के निकट बारातियों की बस दुर्घटना में 25 मरे  21  घायल : देखिये  आपरेशन के वीडियो 

-कोटद्वार से राज शिवाली

धुमाकोट क्षेत्र के अंतर्गत बीरोंखाल और रिखणीखाल के बीच मंगलवार दर शाम बारातियों को लेकर जा रही बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के उपरांत एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस, राजस्व विभाग और अन्य विभागों के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीणों के माध्यम से रातभर बचाव और खोजबीन अभियान चलता रहा है।

पौड़ी गढ़वाल जिले के बीरोंखाल इलाके में करीब 45 से 50 लोगों को ले जा रही एक बस के खाई में गिर गई। बस दुर्घटना में 25 लोगों की मृत्यु हो गई है। पुलिस और SDRF ने बचाव अभियान चलाकर 21 लोगों को बचाया है। घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने इसकी पुष्टि की है।

जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मौके पर तैनात होकर खोजबीन और बचाव अभियान की लगातार निगरानी की गई. राहत एवं बचाव कार्य के लिए आसपास के जनपदों से भी सहायता के लिए संपर्क साधा गया.

इस दौरान मौके पर लैंसडाउन, श्रीनगर, पौड़ी और अल्मोड़ा sdm भी मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. NDRF और फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर तैनात है. अत्यंत गंभीर रूप से घायल लोगों को एअरलिफ्ट करने के लिए मौके पर चौपर भी तैनात है. जिलाधिकारी ऑपरेशन रेस्क्यू पर लगातार निगरानी रखे हुए हैं।

जानकारी के अनुसार, कोटद्वार-रिखणीखाल-बीरोंखाल मार्ग पर सिमड़ी के पास बरातियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पूर्वी नयार नदी की घाटी में जा गिरी। हादसा मंगलवार देर शाम सात बजे का है। बस में 45 से अधिक बराती सवार थे। रातभर पुलिस और SDRF ने बचाव अभियान चलाया।

District Magistrate Pauri Garhwal supervising rescue and relief operation at accident site of Bironkhal where at least 30 persons were killed and several other were injuered as a bus carrying a barat party rolled down into a deep gorge in Bironkhal in Pauri Garhwal on Tuesday.
NDRFand state police recovering bodies and rescuing injures at the accident site of Bironkhal in Pauri Garhwal where at least 30 persons were killed and several others were injured as a bus carrying Baratis from Lal Dhang to Simari village near Birokhal in Pauri Garhwal on Tuesday late evening.
District Magistrate Pauri Garhwal supervised rescue and relief operation at the accident site of Bironkhal where at least 30 persons were killed and several others were injured as a bus carrying a Barat party rolled down into a deep gorge in Bironkhal in Pauri Garhwal on Tuesday.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!