बीरोंखाल के निकट बारातियों की बस दुर्घटना में 25 मरे 21 घायल : देखिये आपरेशन के वीडियो
-कोटद्वार से राज शिवाली –
धुमाकोट क्षेत्र के अंतर्गत बीरोंखाल और रिखणीखाल के बीच मंगलवार दर शाम बारातियों को लेकर जा रही बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के उपरांत एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस, राजस्व विभाग और अन्य विभागों के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीणों के माध्यम से रातभर बचाव और खोजबीन अभियान चलता रहा है।
पौड़ी गढ़वाल जिले के बीरोंखाल इलाके में करीब 45 से 50 लोगों को ले जा रही एक बस के खाई में गिर गई। बस दुर्घटना में 25 लोगों की मृत्यु हो गई है। पुलिस और SDRF ने बचाव अभियान चलाकर 21 लोगों को बचाया है। घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने इसकी पुष्टि की है।
जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मौके पर तैनात होकर खोजबीन और बचाव अभियान की लगातार निगरानी की गई. राहत एवं बचाव कार्य के लिए आसपास के जनपदों से भी सहायता के लिए संपर्क साधा गया.
इस दौरान मौके पर लैंसडाउन, श्रीनगर, पौड़ी और अल्मोड़ा sdm भी मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. NDRF और फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर तैनात है. अत्यंत गंभीर रूप से घायल लोगों को एअरलिफ्ट करने के लिए मौके पर चौपर भी तैनात है. जिलाधिकारी ऑपरेशन रेस्क्यू पर लगातार निगरानी रखे हुए हैं।
जानकारी के अनुसार, कोटद्वार-रिखणीखाल-बीरोंखाल मार्ग पर सिमड़ी के पास बरातियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पूर्वी नयार नदी की घाटी में जा गिरी। हादसा मंगलवार देर शाम सात बजे का है। बस में 45 से अधिक बराती सवार थे। रातभर पुलिस और SDRF ने बचाव अभियान चलाया।


