खेल/मनोरंजन

एसएसबी का 30 सदस्यीय पर्वतारोही दल माउंट थेलू के लिए रवाना

–थराली से हरेंद्र बिष्ट —
सशस्त्र सीमा बल के ग्वालदम स्थित प्रतिविद्रोहिता एवं जंगल युद्ध कला पद्धति स्कूल ग्वालदम में स्थित पर्वतारोहण शाखा के द्वारा इस वर्ष अगस्त-सितंबर में उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री ग्लेशियर एरिया में स्थित 6002 मीटर पर्वत माउंट थेलू के लिए 30 सदस्य पर्वतारोही दल को आरोहण के लिए रवाना हुआ।
उच्च हिमालई क्षेत्रों में पर्वतारोहण का अभ्यास करवाने हेतू जाने वाले दल की उपमहानिरीक्षक अनिल कुमार शर्मा जानकारी देते हुए बताया कि विगत वर्षों में कोरोना महामारी के कारण इस संस्थान के द्वारा पर्वतारोहण अभियान में आयोजन को सुचारू रूप से संपन्न नहीं कराया जा सका। इस वर्ष स्थिति सामान्य होने पर एसएसबी ने अपने पर्वतारोहण अभियान को पुनः शुरू कर दिया हैं।
बताया गया कि बल के महानिदेशक द्वारा अगले वर्ष 2023 में 8000 मीटर से ऊंचाई पर स्थित पर्वतारोहण अभियान को संचालन करने का निर्देश प्राप्त हुआ हैं। इसके तहत बल ने 30 सदस्य पर्वतारोही दल का चयन किया है। इसमें से 10 सदस्यों के द्वारा माउंट थेलू पर आरोहण किए जाने के लिए रवाना किया जाएगा। बताया कि भेजे जाने वाले पर्वतारोहण अभियान हेतु अभ्यास व प्रशिक्षण लेने का कार्य संपन्न कराया जाएगा। जिससे युवा पर्वतारोहियों की एक नई पीढ़ी बल को प्राप्त हो सकेगी। इस पर्वतारोहण अभियान को पर्वतारोहण शाखा में कार्यरत एवरेस्टर ।पर सुबोध कुमार चंदोला की लीडरशिप में भेजा जा रहा है एवरेस्टर चंदोला सीमा बल के पूर्व में आयोजित पर्वतारोहण अभियान का सफल नेतृत्व करते आ रहे हैं। माउंट चलो अभियान हेतु संस्थान में एसएसबी के विभिन्न सीमांत मुख्यालयों से आए हुए युवा पर्वतारोहियों को प्रशिक्षण देने का कार्य किया जा रहा है जिसमें गहन प्रशिक्षण के उपरांत संस्थान के द्वारा इस अभियान हेतु तीस सर्वश्रेष्ठ सदस्यों का चुनाव किया गया है ।वर्तमान में दल में शामिल 30 सदस्यों के द्वारा अभियान की तैयारियों हेतु अपनी शारीरिक व मानसिक स्थिति को कठिन परिस्थितियों में जूझने की क्षमता को बढ़ाया जाने का कार्य किया जा रहा है।इस प्रशिक्षण की जिम्मेदारी फील्ड ऑफिसर चंदोला के देखरेख की जा रही है । आपातकालीन परिस्थितियों में चिकित्सा सहायता हेतु एक चिकित्सा अधिकारी व संचार व्यवस्था हेतु संचार कर्मियों को भी बल मुख्यालय नई दिल्ली, रानीखेत व प्रशिक्षण संस्थान से अभियान दल का संपर्क बनाए रखने का कार्य करेगी। उन्होंने बताया कि ग्वालदम स्थित पर्वतारोहण शाखाथ स्थापना के समय से ही हिमालय की कई ऊंची चोटियों का सफलता पूर्वक आरोहण किया जा चुका हैं।
इनमें माउंट नंदा देवी, माउंटेन माउंट कामेट, माउंट बंदरपूंछ, माउंट माना पर्वत मुख्य है। वर्ष 2007 में पर्वतारोहण शाखा द्वारा माउंट जोगिन 1 व 2012 में माउंट सतोपंथ, 2013 में माउंट एवरेस्ट नेपाल ,माउंट हनुमान टीब्बा हिमाचल प्रदेश ,2015 में माउंट त्रिशूल 2016 में माउंट कामेट कामेट. 2017 में माउंट सैफी 2018 में माउंट गंगोत्री एक और 2019 में माउंट भागीरथी दो पर सफलतापूर्वक आरोहण किया जा चुका है इसी क्रम में इस वर्ष माउंट थैलू का पर्वतारोहण अभियान व प्रशिक्षण का कार्यक्रम संपन्न कराने की तैयारी की जा रही है 1 सितंबर को इस दल को राष्ट्रीय ध्वज ओर बल का ध्वज देकर ग्वालदम से विदा किया जाएगा।
.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!