Front Page

उत्तराखंड में भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर अनशन शुरु

उत्तराखंड हिमालय ब्यूरो —

रुद्रप्रयाग, 1 सितम्बर । भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग को उत्तराखंड क्रांति दल के युवा नेता मोहित डिमरी की भूख हड़ताल तीसरे दिन भी जिलाधिकारी कार्यालय में जारी रही। भूख हड़ताल के तीसरे दिन डाक्टरों की टीम ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया। मोहित के शरीर में कमजोरी आने लगी है।

इस मौके पर अनशनकारी मोहित डिमरी ने कहा कि सरकार बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। एसटीएफ की जांच में घोटाले में लिप्त सफेदपोश अभी तक नहीं पकड़े गये हैं। मोहित डिमरी ने धामी सरकार से मांग की है कि घोटालों की जांच सीबीआई को सौंपी जाए। नेताओं के रिश्तेदारों को ही नौकरियां मिल रही हैं। युवा धक्के खाने के लिए मजबूर है। उन्होंने कहा कि वह अंतिम सांस तक बेरोजगारों की लड़ाई लड़ते रहेंगे।

उक्रांद के जिलाध्यक्ष बलबीर चौधरी, कार्यकारी अध्यक्ष बुद्धिबल्लभ ममगाई, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भगत चौहान, जिला महामंत्री राय सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश भर में रिक्त चल रहे 60 हजार पदों को भरा जाय। साथ ही आउटसोर्सिंग और बैकडोर की व्यवस्था को खत्म किया जाय। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपने बेहतर भविष्य के लिए लड़ाई लड़नी चाहिए। आज युवा नहीं लड़ा तो भविष्य में कोई उम्मीद नहीं है कि प्रदेश में परीक्षाएं पारदर्शी होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!