क्षेत्रीय समाचार

शादी वाले दिन दूल्हे को कोई और ही ले उड़ी, दूल्हे की माँ ने की रिपोर्ट दर्ज

–कोटद्वार से राजेंद्र शिवाली–

भाबर क्षेत्र के ग्राम शिबू नगर में एक परिवार में उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब शादी वाले दिन ही दुल्हा घर से लापता हो गया।

यह अजीबो गरीब मामला शिबूनगर का बताया जा रहा है। शिबूनगर निवासी एक परिवार में शादी की तैयारी जोर शोर से चल रही थी। लड़के की बारात आज बिजनौर उ0प्र0 जानी थी, जहां दुल्हन के परिजन बारात के स्वागत की तैयारियां कर रहे थे। इधर, बीती रात दूल्हे के घर न्यूतेर था। मौज मस्ती, हंसी खुशी का माहोल देखकर ऐसा नही लग रहा था कि आज सुबह दूल्हे को कोई महिला लेकर फुर्र हो जाएगी।

सुबह जब दूल्हे के घरवालों की आंख खुली तो दूल्हे राजा को घर से लापता देखकर परिजनों के होश उड़ गए। काफी खोजबीन के बाद भी दूल्हे का कोई पता नहीं चला। दूल्हे की मां की ओर से कोतवाली में दी गई तहरीर में स्थानीय एक महिला पर दूल्हे के अपहरण का आरोप लगाते हुए बताया कि नया गांव बलभद्रपुर निवासी एक महिला काफी दिनों से दूल्हे के संपर्क में थी, जिसने दूल्हे का अपहरण कर लिया है। महिला काफी दिनों से उससे पैसे की मांग करते हुए उसे ब्लैक मेल कर रही थी। दूल्हे का फोन बंद होने के कारण उससे संपर्क भी नही हो पा रहा है। पुलिस को दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!