घोर कलयुग ! शिक्षक दिवस पर माफी मांगनी पड़ी शिक्षक को शिष्यों से ….. इतिहास के शिक्षक ने रच दिया काला इतिहास …..
-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट –
थराली, 5 सितम्बर। राजकीय महाविद्यालय तलवाडी के एक प्रवक्ता पर छात्राओं के साथ आएं दिन अभद्रता किए जाने का आरोप लगाते हुए शिक्षक दिवस के मौके पर कालेज में नारेबाजी करते हुए प्रशासनिक भवन पर तालाबंदी कर धरना दिया। बाद में प्रवक्ता के द्वारा माफी मांगने पर छात्रों ने आंदोलन समाप्त कर दिया।
डिग्री कालेज तलवाड़ी के छात्र-छात्राओं ने कालेज के इतिहास के प्रवक्ता अनुज कुमार पर छात्रों के साथ आएं दिन कथित अभद्रता किए जाने का आरोप लगाते हुए आज कालेज में प्रवक्ता के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पहले कालेज के प्रशासनिक भवन पर ताला जड़ दिया और धरना शुरू कर दिया। छात्र, छात्राएं प्रवक्ता से लिखित माफी मांगने की मांग पर अड़ गए। छात्रों के आक्रोश को देखते हुए कालेज के अन्य प्रवक्ताओं ने इतिहास के प्रवक्ता से छात्रों से माफी मांग लेने के लिए समझाने के बाद उन्होंने छात्रों से माफी मांगी।उसके बाद छात्रों ने आंदोलन समाप्त कर दिया।
छात्र संघ अध्यक्ष कृष्णा सिंह ने बताया कि आज सुबह प्रवक्ता के द्वारा कुछ छात्रों के साथ अभद्रता की जिसके चलते मजबूरन छात्रों को प्रवक्ता के खिलाफ आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ा। बताया कि पहले भी इस प्रवक्ता के द्वारा छात्र-छात्राओं के साथ अभद्रता की जाती रही हैं जिससे छात्रों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा था,जोकि आज फूट पड़ा।
इस मौके पर यूआर मोहित सिंह गड़िया, सह सचिव दया कृष्ण, पंकज जोशी, सौरभ बिष्ट, हरिकृष्ण रावत,किशन, कविता, प्रियंका, पूर्व महासंघ अध्यक्ष प्रदीप जोशी आदि ने आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई। इस घटनाक्रम के संबंध में जब कालेज के प्राचार्य से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन नही उठाया जिससे कालेज प्रशासन का पक्ष सामने नही आ पाया हैं।
