माउंट रुद्रगैरा पर चढ़ाई के लिए एस एस बी का 29 सदस्यीय दल रवाना

Spread the love

-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-

थराली, 6 सितम्बर। प्रतिविद्रोहिता एवं जंगल युद्ध कला पद्वति स्कूल सशस्त्र सीमा बल ग्वालदम के एक पर्वतारोही दल को इस वर्ष के सितम्बर, अक्टूबर माह में उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री एरिया में स्थित पर्वत माउन्ट रुद्रगैरा के पर्वतारोहण के 29 सदस्यीय दल को एक समारोह में एसएसबी रानीखेत मुख्यालय के महानिरीक्षक अमित कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज,बल का ध्यान प्रदान करते हुए हरी झंडी दिखाई।


मंगलवार को एसएसबी ग्वालदम के परेड ग्राउंड एवं सभा कक्ष मे पर्वतारोहण शाखा के द्वारा उत्तरकाशी के 5819 माउंट रूद्रगैरा के रोहण पर जाने वाले 29 सदस्यीय दल के उत्साहवर्धक के लिए एक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें एसएसबी के रानीखेत महानिरीक्षक अमित कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि सिरकत करते हुए पर्वतारोही दल को झंडा सौंपते हुए कहा कि दल के सदस्यों को कठिन से कठिन परिस्थितियों में अपने आप एवं अन्य साथियों को सुरक्षित रखते हुए अभियान में सफलता प्राप्त करने का प्रयास करने का आहवान किया।

इस मौके पर एसएसबी ग्वालदम के उपमहानिरीक्षक अनिल कुमार शर्मा ने महानिरीक्षक का स्वागत करते हुए बताया कि रवाना हो रहा दल पर्वतारोहण के अलावा उच्च हिमालई क्षेत्रों की अन्य जानकारियां भी जुटाएगा।

बताया गया कि दल को लीड एसओ सुबोध कुमार चंदोला करेंगे। जबकि मुख्य आरक्षी कैलाश चन्द्र जोशी, नरेंद्र सिंह, दिलदार सिंह, प्रदीप सिंह, प्रबल प्रताप सिंह, अरविंद कुमार घागरे, इंदर सिंह माउंट रुद्रगैरा की चोटी को फतह करेंगे। समारोह में टीम लीडर सुबोध चंदोला अभियान के बारे में बताया कि आज दल श्रीनगर पहुंचेगा 6 सितम्बर को उत्तरकाशी होते हुए गंगोत्री पहुंचेगा, जहा से दल 9 सितंबर को पैदल यात्रा प्रारम्भ करेगा, 10 सितम्बर को लगभग 14500 फिट की ऊँचाई में अपना बेस कैम्प स्थापित करेगा । बेस कैम्प से आगे वाले कैम्पों के फेरी का कार्य किया जायेगा उसके बाद योजना अनुसार कार्य करते हुए माउंट रुद्रगैरा की चोटी पर राष्ट्रीय झंडा व बल का झंडा फहराने का प्रयास करेंगे इस मौके पर उप कमांडेंट आमोद ने भी समारोह को सम्बोधित किया। जबकि ग्वालदम के प्रधान हीरा सिंह बोरा, एसएसबी के बांच मैनेजर शशांक सिंह, केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय घिल्डियाल, सांसद प्रतिनिधि हरीश जोशी, एसएसबी के उप कमांडेंट अमित कुमार सोनकर, किशोर कुमार पाठक, सहायक कमांडेंट जसवीर सिंह तोमर सहित अन्य अतिथि मौजूद थे।इस मौके पर देश के लिए शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित भी की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!