संविधान दिवस पर एस एस बी ग्वालदम ने सेमिनार का आयोजन किया
-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-
थराली/ग्वालदम , 26 नवंबर। प्रति विद्रोहिता एवं जंगल युद्ध कला पद्धति स्कूल एसएसबी ग्वालदम मे संविधान दिवस पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिससे संविधान के अनुरूप अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का संकल्प लिया गया।
एसएसबी ग्वालदम के कैंप में बल के कार्यवाहक उप निरीक्षक एवं द्वितीय कमान अधिकारी सुनील कुमार की अध्यक्षता में संविधान दिवस के मौके पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस मौके पर द्वितीय कमान अधिकारी ने संस्थान के सभी अधिकारियों, कर्मचारीयों व प्रशिक्षुओ को संविधान की प्रस्तावना पढ़ कर सुनाते हुए बताया संविधान दिवस राष्ट्रीय कानून का दिवस भी है, जो हमारे लिए बेहद खास एवं गौरवान्वित महसूस करने वाला है।
इसी संविधान ने हमें आजादी एवं समानता के साथ जीने का अधिकार दिया है, उन्होंने अपने अधिकारों के साथ ही मौलिक कर्तव्य के साथ अपनी जिम्मेदारी भी निभाने की याद दिलाता है। कहा कि संवैधानिक दिवस मूल्यों के प्रति नागरिकों में सम्मान की भावना को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है l उन्होंने संवैधानिक के मूल्यों, मौलिक सिद्धांतों के साथ कार्य करने की अपील की।
