भाजपाइयों ने तीन राज्यों में विधानसभा चुनावों की जीत का जश्न मनाया
-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-
थराली/देवाल, 4 दिसंबर। मध्यप्रदेश, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ में प्रचंड बहुमत से भारतीय जनता पार्टी के विजयी होने पर भाजपा नेताओं ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश में किए जा रहे एतिहासिक कार्यों एवं उनकी विलक्षण सांगठनिक क्षमताओं को इसका श्रेय दिया।इस मौके पर भाजपाईयों ने विजय जुलूस निकाला कर आतिशबाजी करते मिठाईयां बांटी एवं एक दूसरे को बधाईयां दी।
तीन राज्यों में एतिहासिक जीत पर थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने इस का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पूरे देश में किए गए एतिहासिक कार्यों एवं भाजपा संगठन को देते हुए कहा कि आसन्न लोकसभा चुनावों में भी लगातार तीसरी बार पार्टी प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज कर एक इतिहास बनाएगी। तीन राज्यों की जीत पर थराली में भाजपा मंडल अध्यक्ष नन्दू बहुगुणा के नेतृत्व में ढोल-नगाड़ो के साथ एक विजय जुलूस निकाला गया।
इस दौरान भाजपाइयों ने जमकर आतिशबाजी करते हुए एवं मिठाईयां बांटकर कर जमकर नारेबाजी की।इस मौके पर भाजपा मंडल महामंत्री महिपाल सिंह भंडारी, उपाध्यक्ष गंगा सिंह बिष्ट, मीडिया प्रभारी केदार पंत, जय सिंह, केदार जोशी, राकेश देवराड़ी, सुरेंद्र सिंह नरेंद्र भंडारी सहित दर्जनों भाजपाई मौजूद थे।
*देवाल* : तीन राज्यों की ऐतिहासिक विजय पर यहां मंडल अध्यक्ष उमेश मिश्रा के नेतृत्व में एक विजय जुलूस निकाला गया।इस दौरान देवाल स्टेशन पर जीत से उत्साहित भाजपाइयों ने पहले जमकर आतिशबाजी की और एक दूसरे को बधाई देते हुए मिठाइयां बांटी इस मौके पर भाजपा नेता गोविंद सोनी, रूप सिंह कुंवर, जितेंद्र बिष्ट, तेजपाल रावत, चंदा देवी,कलम सिंह पटाकी, सुरेंद्र रावत, रमेश गड़िया, कनिष्ठ प्रमुख हीरा सिंह, क्षेपंस खड़क सिंह बिष्ट, नंदा बल्लभ मिश्रा, गोविंद बिष्ट, नरेंद्र बिष्ट, श्याम पंत सहित कई भाजपाई मौजूद थे।
