राजनीति

पूर्व विधायक राजेंद्र भंडारी बोले, उन्होंने बद्रीनाथ विस क्षेत्र के हित में दल बदला

-पोखरी से राजेश्वरी राणा –

भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के प्रचार-प्रसार में पोखरी पहुंचे पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी ने सोमवार को यहाँ अपने आवास पर आज कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित करते हुए अपने समर्थकों को दल बदलने की मजबूरी से अवगत कराया और उनसे भाजपा के लिए पूरे मनोयोग से जुट जाने की अपील की।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करना हमारी पहली प्राथमिकता है । यह लक्ष्य तभी पूरा हो सकता है जब हम गढ़वाल संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी को भारी मतो से जिताकर संसद में भेजेंगे । राजेंद्र सिंह भण्डारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बना है ।वही देश का हर क्षेत्र मे चहुंमुखी विकास हो रहा है ।

भंडारी ने कहा कार्यकर्ता आलोचनाओं से बिल्कुल घबराये नहींं । हमारा मिशन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार सत्ता सौंपकर देश और प्रदेश का चहुंमुखी विकास करवाना है । मैंने क्षेत्र के विकास के लिए कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है ।क्योंकि विपक्ष मे रहकर पूरी विधानसभा में विकास कार्य आगे नहीं बढ़ पा रहे थे । मैंने क्षेत्र हित के लिए भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है । भाजपा की डबल इंजन की सरकार में केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में और प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में देश और प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो रहा है ।जनता ने मन बना लिया है । उत्तराखंड की पांचों सीटों पर भाजपा प्रत्याशी भारी बहुमत से विजयी हो रहे हैं ।हम सबको मिलकर गढ़वाल संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी को भारी भरकम मतो से विजयी बनाकर संसद में भेजना है ।

आज की बैठक में बड़ी संख्या में भंडारी के कार्यकर्ता पहुंचे तथा प्रमुख प्रीती भण्डारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की और अनिल बलूनी को भारी मतों से जिताने का संकल्प लिया । बैठक में प्रमुख प्रीती भण्डारी, सत्येन्द्र बुटोला , कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र नेगी, सन्तोष चौधरी,संतू नेगी,बलराम नेगी, गोपाल रमोला, अनूप रावत, सन्तोष नेगी,जीत सिंह नेगी, रणवीर भण्डारी, दिग्विजय रावत,फतेराम सती,प्रवल रावत, देवेन्द्र प्रकाश रावत,आली कांडई के प्रधान तेजपाल वर्तवाल, सरोजनी देवी,कलसीर के प्रधान इंद्रेश राणा, देवेन्द्र भण्डारी,राजभर राणा ,तोणजी के प्रधान मुकेश नेगी,नौली के प्रधान सत्येन्द्र रमोला,मसोली के प्रधान देवेंद्र लाल,सलना की प्रधान चन्द्रकला देवी,पूर्व प्रमुख विनीता देवी,कर्ण सिंह नेगी, कु0 शालिनी, प्रवीण खत्री, बैशाखू लाल, पार्टी जखमाला के प्रधान प्रेम सिंह नेगी, किशन नेगी, पृथ्वी भंडारी कमल रावत, काण्डई चन्द्रशिला के प्रधान नवीन राणा, दिगम्बर वर्तवाल, उमेद रावत सहित तमाम पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!