देवाल के बमणबेरा की डाक्टर बेटी का वासकुलर सर्जरी कोर्स के लिए चयन होने पर क्षेत्र में खुशियां
—थराली से हरेंद्र बिष्ट—
विकासखंड देवाल के हरिपुर बमणबेरा की डा० धिजायता कुनियाल का एमवीईएमएस (कार्डियो) वासकुलर सर्जरी कोर्स के लिए चयन होने पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, अधिवक्ताओं एवं आम लोगों ने डाक्टर छात्रा को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसे उन्होंने पिंडर घाटी ही नही पूरे जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धी बताया है।
डाक्टर धिजायता कुनियाल का इस मेडिकल सत्र में सर्जरी कोर्स के लिए चयन हुआ हैं। उन्हें कोर्स के प्रशिक्षण के लिए नई दिल्ली का मेडिकल कालेज आवंटित हुआ हैं। डाॅ धिजायता कुनियाल दो बार देवाल के ब्लाक प्रमुख रहे एवं वर्तमान में एक बार पुनः बार एसोसिएशन थराली की जिम्मेदारी निभा रहे डीडी कुनियाल की पुत्री हैं। जबकि उनकी माता राजकीय जूनियर हाईस्कूल में प्रधानाध्यापिका हैं।
धिजायता का सर्जरी कोर्स के लिए चयन होने पर वरिष्ठ अधिवक्ता लखपत सिंह बिष्ट,ललित मिश्रा, जय सिंह बिष्ट, देवेंद्र नेगी, देवेंद्र रावत, हरिश सोनी, हिम्मत सिंह रावल, देवेंद्र रावत, सवाड़ वार्ड की जिला पंचायत सदस्य आशा धपोला, थराली के पूर्व प्रमुख सुशील रावत,देवाल की उर्मिला बिष्ट, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता इंद्र सिंह राणा, गोविंद सिंह पांगती, महावीर बिष्ट, आदि ने डॉ छात्रा कुनियाल को बधाई देते हुए इसी पिंडर घाटी की एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि इससे क्षेत्र के अन्य छात्र, छात्राओं को एक बेहतरीन सीख मिलेगी।