Front Pageखेल/मनोरंजन

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पुरस्कार वितरण से साथ बामेश्वर -खदेड़ -चन्द्रशिला, नन्दाकुंड मेला संपन्न

पोखरी से राजेश्वरी राणा

विकास खण्ड के नन्दाकुणड में आयोजित सात दिवसीय  बामेश्वर -खदेड़ -चन्द्रशिला, नन्दाकुणड किसान विकास मेला रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पुरुस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हो गया है ।

मेले के अंतिम दिन लोक गायक भागचन्द्र सावन की टीम ने सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम और लोक नृत्य प्रस्तुत कर  दर्शकों का खूब मनोरंजन कर खूब तालियां बटोरी।  इन्होंने अपने कार्यफ्रम की शुरुआत देव स्तुति भैरव नृत्य से की।

भागचंद  के गीतों, लाजवंती ,फैशन को भूत और धैपेली पर दर्शक खूब झूमे और इनामों की झड़ी लग गयी। वहीं अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज रडुवा के छात्र छात्राओं ने सुन्दर पांडव नृत्य लीला कर जरासंध बध की लीला दिखाकर अन्तिम दिन मेले की रौनक बढ़ा है।

हास्य कवि मुरली दीवान ने सुन्दर हास्य कविता ,मनखी देहरादून बसी कूडी पर डोटियाल बसी ,राशन फोगट ओन  बैठी डेरा गार्जीन फसोडी स्यू च दियर , प्रस्तुत कर सबको हसा हंसा कर लोट पोट कर दिया ।

समापन समारोह को सम्बोधित करते हुये मेले के संस्थापक मुख्य अतिथि बद्रीनाथ के विधायक राजेंद्र सिंह भण्डारी ने कहा कि इस सात दिवसीय मेले में क्षेत्रीय कलाकारों और बाहर से आये कलाकारों ने सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर मेले की शान बढ़ाकर मेले को अपने चरम पर पहुंचाया है।

 

भंडारी ने कहा कि मेले में इन कलाकारों ने अपनी कलाओं के माध्यम से विभिन्न संस्कृतियों से क्षेत्रीय लोगों को रुवरु करवाया कि।  यही नहीं मेले में पहुंच कर लोगों ने बाहर से आये दुकानदारों से अपनी जरुरत की वस्तुओं की जमकर खरीददारी की है।

 

मेले में महिला मंगल दल की महिलाओं ,क्षेत्रीय कलाकारों , खिलाड़ियों, कालेजों -स्कूली के छात्र छात्राओं ने वेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों और खेल गतिविधियो का प्रर्दशन किया है।

मेले के सफल संचालन में मेला कमेठी के पदाधिकारियों, क्षेत्रीय जनता जनप्रतिनिधियों और प्रशासन- पुलिस  का पूर्ण सहयोग रहा कि। ये सभी बधाई के पात्र हैं , समापन अवसर पर बेहतर प्रर्दशन करने वाले कलाकारों खिलाड़ियों महिला मंगल दल की महिलाओं को सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भण्डारी, प्रमुख प्रीती भण्डारी, संगीता असवाल, मेलाध्यक्ष शिशुपाल वर्तवाल, कोषाध्यक्ष गोपाल जगदीश, माला कण्डारी, काण्डई चन्द्रशिला के प्रधान नवीन राणा, रडुवा के प्रधान प्रदीप वर्तवाल, किमोठा के प्रधान मधुसूदन किमोठी, तोणजी के प्रधान मुकेश नेगी, संतू नेगी, कांग्रेस के प्रदेश सचिव सत्येन्द्र नेगी, सुबेदार मातवर नेगी, जगमोहन वर्तवाल,

 

मयंक नेगी, गजे सिंह नेगी , कैप्टन रमेश वर्तवाल, जगदीश नेगी, फतेराम सती, कांग्रेस कोपरेटिव प्रकोष्ठ के ब्लाक अध्यक्ष दिगम्बर वर्तवाल, राजू लाल राजकीय इंटर कालेज रडुवा के प्रधानाचार्य विजय चनद्र थपलियाल, पूर्व प्रधानाचार्य सर्वदानंद किमोठी सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

मंच संचालन एडवोकेट देवेन्द्र वर्तवाल और भगीरथ भट्ट ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!