केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के नागनाथ रेंज के जंगलों में लगी भयंकर आग
पोखरी, 2 मई (राणा) । केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के नागनाथ रेंज के अन्तर्गत भदूणा के गोगनापाणी के चीड़ के जंगल, सिविल जगल तथा खाल रेंज के बमोथ के चीड़ के जंगलों में भयंकर आग लगने से लाखों की वन सम्पदा एवं वन्य जीवन जल कर हुई खाक हो गया है। वन विभाग ने वनाग्नि पर काबू पा लेने का दावा किया है।
पोखरी विकास खण्ड के तहत केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग नागनाथ रेंज के तहत खाल वीट के बमोथ के चीड़ के जंगलों तथा भदूणा के गोगनापाणी के चीड़ के जंगलों तथा सिविल वन में कल रात से लगी हुई भयंकर आग से चारों ओर धुआं ही धुआं फैलने से लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है ।ऐसे में दमा के रोगियों की परेशानी और ज्यादा बढ़ गयी है ।
आग लगने की सूचना मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर सिंह नेगी ने वन कर्मियों और फायर वाचरो की दो टीमें बनाकर दोनों जगहो पर आग बुझाने के लिए भेजा ।वन कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर कठिन परिश्रम से आग पर काबू पाया तथा आग को बुझा दिया है । वनकर्मियों ने वनों को होने वाले बड़े नुकसान से बचा लिया गया है ।
वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर सिंह नेगी ने बताया कि वन कर्मियों ने दोनों जगह लगी हुई आग को बुझा दिया है । आग बुझाने वालों में वन दरोगा आनन्द सिंह रावत,वन दरोगा नन्दन विष्ट, वन आरक्षी ममता दानू ,वन आरक्षी विपिन झिकवाण ,वन आरक्षी अमित मैठाणी,वन आरक्षी नरेन्द्र रावत , देवेन्द्र राणा , सन्तोष नेगी ,किशन सिंह, राजेन्द्र सिंह,कलम सिंह सहित तमाम वन कर्मी और फायर वाचर मौजूद थे ।