कोटद्वार में आम आदमी पार्टी के सुस्त पड़ने से कार्य कर्ता मायूस
कोटद्वार, 20 अगस्त (शिवाली)। विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार के बाद से पानी से जुड़े कार्य कर्ताओं में मायूसी का माहौल है।
कोटद्वार में नगर निगम के चुनाव नज़दीक हैं, लेकिन विधानसभा चुनाव में कोटद्वार से आप के उम्मीदवार अरविन्द वर्मा के अपने वकालत के प्रोफेशन में चले जाने से कार्य कर्ताओ में निराशा छा गई है। पिछले दिनों कोटद्वार में आई आपदा के दौरान एक बार फिर अरविन्द वर्मा के आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में जाकर आपदा पीड़ित लोगों से मिलकर उनका हालचाल जानने से पार्टी में सक्रियता की सुगबुहाट शुरू हो गई है।
नगर निगम चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर अरविन्द वर्मा का कहना है कि यदि पार्टी हाईकमान आदेश करेगा तो पार्टी मेयर समेत नगर के सभी 40 वार्डों में चुनाव लड़ेंगी।