आदित्य बिष्ट ने 12वीं की परीक्षा में राज्य में 20वां स्थान प्राप्त किया
गोपेश्वर,7 जून (उहि)। आदित्य बिष्ट ने उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में राज्य स्तर में 12 वीं कक्षा में 20 वां स्थान प्राप्त कर सुबोध प्रेम विद्या मंदिर गोपेश्वर का नाम रोशन किया है। परीक्षार्थी की इस उपलब्धि पर परिजनों ने प्रशंता व्यक्त करते हुए कहा कि निकट भविष्य में भी छात्र के द्वारा इसी तरह से बेहतरीन प्रदर्शन कर परिवार एवं जिले का नाम रोशन करने का प्रयास किया जाएगा। सिंचाई विभाग में कार्यरत आदित्य के पिता राकेश बिष्ट ने इस सफलता के लिए जहां छात्र की पढ़ाई के प्रति मेहनत एवं लग्न को सरेह दिया।वही उन्होंने इसके लिए विद्यालय के शिक्षकों का की मेहनत,परिश्रम एवं आशीर्वाद को भी महत्वपूर्ण बताया है।