खेल/मनोरंजन

उत्तरकाशी में ट्रैकिंग गतिविधियों पर मानसून अवधि में लगी रोक हटी

-uttarakhandhimalaya.in

उत्तरकाशी 24 अगस्त। जिले में मानसून अवधि के लिए ट्रैकिंग गतिविधियों पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा लागू की गई रोक हटा दी गई है। जिला मजिस्ट्रेट और अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अभिषेक रूहेला ने इस आशय का आदेश जारी करते हुए कहा है कि सुरक्षा संबधी शर्तों के साथ अब नियमानुसार संबधित वन प्रभागों के द्वारा ट्रैकिंग की अनुमति जारी की जा सकेगी।

जिला मजिस्ट्रेट और अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के द्वारा विगत 13 जुलाई को जारी आदेशानुसार वर्तमान मानसून अवधि में अतिवृष्टि व भूस्खलन से मार्ग बाधित होने और खराब मौसम में ट्रैकिंग दलों के रास्ता भटकने की संभावना को देखते हुए ट्रैकिंग दलो की सुरक्षा के लिहाज से जिले के सभी ट्रैकिंग मार्गों और उच्च हिमालय क्षेत्रों में ट्रैकिंग दल व पर्यटकों के आवागमन को प्रतिबंधित किया गया था। इसी सिलसिले में पिछले दिनों प्रशासन के द्वारा आहूत बैठक में पर्वतारोहण व ट्रैकिंग गतिविधियों से जुड़े लोगों के आग्रह पर स्थिति की समीक्षा करने के बाद उक्त पाबंदी को हटाने का निर्णय लिया गया है।

जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेशानुसार जिले में पर्वतारोहण एवं उच्च हिमालयी क्षेत्रों में विभिन्न ट्रैक मार्गों व मौसम की स्थिति के अनुसार आवश्यक सुरक्षा संबंधी शर्तों के साथ प्रशिक्षित, संगठित व पंजीकृत ट्रैकिंग दलों को संबंधित प्रभागीय वनाधिकारी व उप निदेशक गंगोत्री राष्ट्रीय पार्क द्वारा अनुमति प्रदान की जा सकेगी।

उत्तरकाशी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!