कोटद्वार में छापमारी से खनन माफिया में मचा हड़कंम
देर रात्रि की गई छापेमारी से चार ट्रैक्टर ट्राली मौके पर ही की गई सीज, जबकि एक ट्रैक्टर के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए परिवहन विभाग को लिखा गया
कोटद्वार, 24 अगस्त ( शिवाली)। पौड़ी जिले की तहसील कोटद्वार में मिल रही अवैध खनन की सूचनाओ का संज्ञान लेते हुये जिलाधिकारी डा आशीष चौहान द्वारा दिये गए कड़े निर्देशो पर रात्रि ओर प्रातः काल से पूर्व राजस्व विभाग कोटद्वार ओर खनन विभाग के अधिकारियों व कार्मिको द्वारा कोटद्वार में अवैध खनन की सूचनाओ पर कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई।
विभाग द्वारा 4 ट्रैक्टर को तहसील परिसर में सीज किया गया।दूसरी ओर परिवहन विभाग के माध्यम से 1 फरार ट्रैक्टर ट्रॉली के विरुद्ध कड़ी विभागीय कार्रवाई की जा रही है।
रात्रि को छापेमारी टीम में उप जिलाधिकारी कोटद्वार सोहन सिंह और खनन अधिकारी रवि नेगी के साथ राजस्व और खनन विभाग की टीम मौजूद रही।