सरकार जनता के द्वार पहुंची सांकरी, ग्रामीणों की समस्याओं/ शिकायतों का मौके पर ही किया निस्तारण
-पोखरी से राजेश्वरी राणा –
मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में शामिल चिन्हित कार्यक्रम सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत उप जिलाधिकारी संतोष कुमार पांडे ने विकास खण्ड के सूदूरवर्ती ग्राम पंचायत सेम -सांकरी में रात्रि विश्राम कार्यक्रम के तहत जनता दरबार लगाकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया तथा उनकी समस्याओं शिकायतों को सुनकर मौके पर ही उनका निस्तारण किया।
ग्रामीणों ने जनता दरबार में स्वास्थ्य, पानी, बिजली सड़क, वन सहित तमाम विभागीय समस्याओं को प्रमुखता से उठाया, ग्रामीणों ने शिकायत की कि बंदरो, लंगूरो और जंगली सूअरों के आतंक से वे परेशान हैं । उनकी खेती-बाड़ी चौपट होकर रह गई है । उन्हें बंदरों ,लंगूरों और जंगली सूअरो के आतंक से निजात दिलाई जाय । ग्रामीणों की शिकायत थी कि पोखरी हापला गोपेश्वर मोटर मार्ग , बामनाथ- विशाल- पोखरी मोटर मार्गो की खस्ताहाल हालत के कारण वाहन चालक और सवारियां इन दोनों मोटर मार्गो पर जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हैं । कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है ।इन मोटर मार्गो की खस्ताहाल स्थिति को ठीक करवाया जाय ।
ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ के लिए सीएससी पोखरी जाना पड़ता है लिहाजा ग्रामीणों को बेहतरीन स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से सांकरी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोला जाए। उपजिलाधिकारी सन्तोष कुमार पांडे ने ग्रामीणों की समस्याओं को गौर से सुना तथा अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया । वाकी समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए उनका त्वरित समाधान करें. इस मामले में कोई हीलाहवाली वर्दाश नहीं की जायेगी ।साथ ही ग्रामीणों को उनके विभाग द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करवाये ।
इस अवसर पर खण्ड शिक्षाधिकारी डा भास्कर चन्द्र बेवनी, नायव तहसीलदार हरीशचंद्र पांडे, राजस्व निरीक्षक विजयपाल सिंह गुसाईं, राजस्व उपनिरीत क्षक विजय कुमार , बाल विकास अधिकारी ममता, पीएमजीएसवाई के अवर अभियंता निलेश कुमार , अवर अभियंता विनय थपलियाल , अवर अभियंता कुलदीप रावत अवर अभियंता प्रशात रतूणी , विधुत विभाग के अवर अभियंता धीरेन्द्र भण्डारी , खाद्यान्न निरीक्षक जय कृत बिष्ट, वन दरोगा नन्दन विष्ट , वन वीट अधिकारी विपिन सिंह चिकित्साधिकारी हिमांशु मोदगिल , सहायक समाज कल्याण अधिकारी देवेन्द्र पंवार , राहुल विष्ट , ग्राम प्रधान चन्दन सिंह भण्डारी , महावीर रावत , शिव सिंह रावत , सुखदेव भण्डारी , नन्दन लाल ,भजन लाल , दुर्गेश पंत , बच्चन लाल , सत्येन्द्र लाल ,क्षेत्र पंचायत सदस्य हरीश सिंह ,पूनम देवी , चन्द्रकला देवी , सहित तमाम विभागीय अधिकारी कर्मचारी और ग्रामीण मौजूद थे ।