Front Page

पेंशन कटौती के विरोध में बुजुर्ग पेंशनरों का आंदोलन 84 वें दिन भी जारी रहा

भिकियासैंण, 16 नवंबर । तहसील मुख्यालय पर  उत्तराखंड पैंशनर्स संगठन रामगंगा, भिकियासैंण का धरना आज 84 वें दिन में प्रवेश कर गया है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भिकियासैंण विकासखंड के पैंशनर्स ने धरना दिया। धरना स्थल पर आन्दोलनकारियों ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए और प्रेणादायक जन गीतों के माध्यम से सरकार को चेताया।

बैठक को सम्बोधित करते हुए मोहन चंद्र ने कहा कि, वे शुरु में इस सरकार के हिमायती थे लेकिन आज इनके काले कारनामों को देखकर हैरानी हो रही है पैंशनर्स का आन्दोलन आज 84वे दिन में प्रवेश कर गया है लेकिन इस तानाशाह सरकार ने अपने आंख कान बंद कर रखे हैं। इसका खामियाजा इन्हें आगामी विधानसभा चुनावों में भुगतना पड़ेगा। बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के अध्यक्ष तुला सिंह तड़ियाल ने कहा कि, 28-29 नवंबर को गैरसैंण में विधानसभा का आखिरी सत्र होने की खबर मिली है हम प्रदेश भर के सभी पैंशनर्स इस दिन विधानसभा का घेराव करेंगे। उन्होंने कहा  सरकार ने उच्च न्यायालय में भी झूठा शपथ पत्र दाखिल किया है जिसमें कहा गया है कि नवंबर से पैंशन से कटौती बन्द कर दी जायेगी परन्तु अभी तक इस सम्बन्ध मेंं सरकार की ओर से कोई आदेश निर्गत नहीं हुए हैं। उन्होंने सभी पैंशनर्स संगठनों इस सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील की है। बैठक को दया धर पाठक, श्रीमती शांति बिष्ट, सोमवती खुल्वै, चन्दावती, कृष्णानंद कर्नाटक, बालम सिंह बिष्ट, ललित सिंह बिष्ट, दौलत राम आर्य,प्रताप सिंह नेगी, मोहन चंद्र सती, मोती सिंह डंगवाल,तेग सिंह बिष्ट, हीरा बल्लभ खुल्वै,अम्बादत बलौदी, चन्द्रा दत्त, गोपाल दत्त भगत, जगदीश चन्द्र मठपाल, भवानी दत्त रिखाड़ी, खीमानंद जोशी,  रमेशचंद्र सिंह बिष्ट, देब सिंह घुगत्याल, पूर्व प्रधानाचार्य डॉ विश्वम्बर दत्त सती , गंगा दत्त जोशी, राजे सिंह मनराल, देबी दत्त लखचौरा, मोहन सिंह नेगी,  गंगा दत्त शर्मा, किसन सिंह मेहता, कुन्दन सिंह भाकुनी बालम सिंह रावत, बालम सिंह बिष्ट, मदन सिंह नेगी आदि लोगों ने सम्बोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!