क्षेत्रीय समाचार

राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य आंदोलनकारी सम्मानित

-गौचर से दिग्पाल गुसाईं-

राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर पालिकाध्यक्ष अंजू बिष्ट ने राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित करने के साथ ही 60 लाख 66 हजार के विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया।

पालिका सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम पालिकाध्यक्ष अंजू बिष्ट ने राज्य आंदोलनकारी सुदर्शन भंडारी, प्रकाश शैली, गजेन्द्र नयाल,कमल सिंह भंडारी,बीरवर्धन लिंगवाल, कुलदीप सिंह चौधरी,पूरण सिंह बिष्ट, शंकुतला कनवासी, पुष्पा बिष्ट, शांति देवी के अलावा पत्रकार दिग्पाल गुसांईं,बी पी बमोला,एल पी लखेड़ा, देवेंद्र गुसांईं,खुशाल सिंह असवाल आदि को शाल व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोई भी राज्य विकास की मुख्य धारा में तभी जुड़ सकता है जब वहां के लोगों की भागीदारी होगी।

उनका कहना था आज पहाड़ के लोग अपनी संस्कृति को छोड़कर पश्चात संस्कृति की ओर भाग रहे हैं। जो विकास के क्षेत्र में बाधक सिद्ध हो रहा है। इससे पूर्व वक्ताओं ने इस बात पर भी चिंता व्यक्त की जिन उद्देश्यों के लिए यहां लोगों ने अलग राज्य की मांग की थी आजतक वह पूरी नहीं हो पाई है। इसके पश्चात पालिकाध्यक्ष ने गौचर मैदान में 19 लाख 78 हजार की लागत से बनाए गए ओपन जिम व चिल्ड्रन पार्क,19 लाख 3 हजार की लागत से बने गौ सदन में गौशाला का विस्तारीकरण,8 लाख की लागत से बनाए गए सामुदायिक चौपाल तथा 13 लाख 85हजार की लागत से बनाए गए आवासीय भवन का लोकार्पण किया।

देर रात तक चले इस कार्यक्रम में सभासद अजय किशोर भंडारी, सुरेंद्र लाल, अंजनी नेगी, कमलकांत कांडपाल, विपुल रावत, व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल अवर अभियंता राजीव चौहान, अधिशासी अधिकारी जे पी उनियाल आदि कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!