धन तेरस पर थराली के बाज़ारों में खूब आवाजाही रही
-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-
थराली, 10 नवंबर। गांवों में खेती के कार्यों में व्यस्तता के बाद पिंडर घाटी के बाजारों में धनतेरस,दीपावली आदि पर्व पर आज खासी चहल-पहल दिखाई दी शुक्रवार धनतेरस पर बाजारों में लोगों की काफी आवाजाही बनी रही, लोगों विशेषतः महिलाओं ने इस पर्व पर जमकर खरीदारी की, जिससे व्यापारी भी काफी खुश दिखाई दिये।
पिछले दो महीनों से गांव में फसल काटने,रवि की फसल बुवाई आदि के चलते लोगो का आवागमन बाजारों में काफी कम हो गया था। जिससे इस क्षेत्र के बाजार सूने पड़े हुए थे।किंतु इस सप्ताह त्यौहारों का आगमन होते ही बाजारों में अचानक से रौनक छाने लगी।आज धनतेरस होने के चलते थराली, कुलसारी, लोल्टी, तु़ंगेश्वर,तलवाड़ी, ग्वालदम, नारायणबगड़, देवाल सहित तमाम अन्य बाजारों में लोगों की आमद काफी अधिक बढ़ गई।इस दौरान लोगों ने बर्तन सहित खीले, बताशे, मिठाईयों ,पटाखों, कलैंडरों, मालाओं की जमकर खरीदारी की गई। ठीक-ठाक खरीददारी होने के चलते दुकानदारों के चेहरों पर भी खासी खुशी दिखाई पड़ी।