Front Page

टीएमयू नर्सिंग के स्पोर्ट्स में अग्नि ओवर ऑल चैम्पियन

  • ख़ास बातें
    बतौर मुख्य अतिथि कुलपति अश्वमेधा- 2021 में हुए शामिल
    टीएमयू में स्पोर्ट्स इवेंट- अश्वमेधा- 2021 का समापन
    इंडोर और आउटडोर खेलों की हुई दो दर्जन प्रतियोगिताएं
    अंत में सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित

-प्रो. श्याम सुंदर भाटिया 

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ नर्सिंग की ओर से दो दिनी स्पोर्ट्स इवेंट- अश्वमेधा- 2021 में ओवरऑल चैम्पियन टीम अग्नि रही जबकि नीर दूसरे और पृथ्वी ने तीसरे पायदान पर रही। उल्लेखनीय है, अश्वमेधा- 2021 में स्टुडेंट्स को चार टीमों- अग्नि, नीर, पृथ्वी और वायु में बांटा गया। इससे पूर्व अश्वमेधा-2021 का शुभारम्भ टीएमयू के कुलपति प्रो. रघुवीर सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि गुब्बारे उड़ाकर किया। इस मौके पर एसोसिएट डीन- डॉ. मंजुला जैन, डायरेक्टर स्टुडेंट्स वेलफेयर- प्रो. एमपी सिंह, नर्सिंग कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. एसके कुलकर्णी, वाइस प्रिंसिपल प्रो. एम जसलीन के अलावा कॉलेज ऑफ नर्सिंग की फैकल्टी की मौजूदगी रही। अंत में सभी विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए।

इंटर हाउस मार्च पास्ट में नीर टीम अव्वल रही, जबकि टीम अग्नि ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। फर्स्ट डे इनडोर खेल बैडमिंटन बालक वर्ग में नीर समूह के प्रिंस ने पहला, पृथ्वी समूह के अमित गंगवार ने दूसरा और अग्नि समूह के मुशाहिद ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन बालिका वर्ग में नीर टीम की आकांक्षा यादव ने प्रथम, अग्नि टीम की प्राची चौधरी ने द्वितीय और वायु टीम की हिमांशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वॉलीबाल बालक वर्ग में अग्नि समूह ने पहला, पृथ्वी समूह ने दूसरा और वायु समूह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। थ्रो बॉल में अग्नि टीम प्रथम, वायु टीम दूसरे और नीर टीम तीसरे स्थान पर रही। बॉस्केटबॉल बालक समूह में टीम वायु ने पहला, टीम पृथ्वी ने दूसरा और टीम नीर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सेकेंड डे के आउटडोर खेल शॉटपुट बालिका वर्ग में अग्नि टीम की अंजलि खुल्बे ने प्रथम, वायु टीम की पारूल ने द्वितीय और वायु टीम की कुंती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शॉटपुट बालक वर्ग में अग्नि टीम के नवदीप प्रथम, अग्नि टीम के अक्षित द्वितीय और पृथ्वी टीम के हंसराज तृतीय स्थान पर रहे।

भाला फेंक के बालक वर्ग में अग्नि टीम के शाहिद अव्वल रहे तो अग्नि टीम के अमजद अली दूसरे और पृथ्वी टीम के अमित गंगवार तीसरे स्थान पर रहे। भाला फेंक के बालिक वर्ग में पृथ्वी टीम की मुबासरीन ने प्रथम, अग्नि टीम की सलोनी ने द्वितीय और नीर टीम की मेघा चीमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर बालक वर्ग दौड़ में वायु टीम के आशीष अव्वल रहे तो पृथ्वी टीम के हंसराज ने द्वितीय और अग्नि टीम के तौकीर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर बालिक वर्ग दौड़ में अग्नि टीम की अंजलि खुल्बे अव्वल रही तो वायु टीम की रानी ने दूसरा और वायु टीम की रितिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

400 मीटर रिले दौड़ बालक वर्ग में पृथ्वी टीम ने प्रथम, वायु टीम ने दूसरा और समुन्द्र टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कबड्डी में लड़कियों में पहले स्थान पर वायु टीम, दूसरा स्थान पर नीर टीम और तीसरे स्थान पर अग्नि टीम रही। बॉक्स क्रिकेट में अग्नि टीम अव्वल रही तो टीम वायु दूसरे तथा टीम नीर तीसरे स्थान पर रही। लड़कों में रस्साकशी में टीम नीर प्रथम, टीम पृथ्वी दूसरे और टीम अग्नि तीसरे स्थान पर रही। रस्साकशी लड़कियों में अग्नि टीम प्रथम, वायु टीम दूसरे और नीर टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!