निकिता, नूरसबा, अंजलि, अंकिता, नेहा, प्राची, अनामिका और पल्लवी आर्ट एंड क्राफ्ट में अव्वल

Spread the love

टीएमयू के फैकल्टी ऑफ एजुकेशन की ओर से सात दिनी वर्कशॉप में छात्र-छात्राओं ने दिखाए हुनर के रंग

 


तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ एजुकेशन की ओर से सात दिनी आर्ट एंड क्रॉफ्ट वर्कशॉप में हुई फ्लॉवर मेकिंग प्रतियोगिता में निकिता और नूरसबा अव्वल रहीं। वॉल पेंटिंग में अंजलि जैन और अंकिता तो फ्लॉवर पोट डेकोरेशन में नेहा सैफी और प्राची रस्तौगी प्रथम रहीं। टेबल डेकोरेशन प्रतियोगिता में अनामिका, अपूर्व, और पल्लवी का ग्रुप अव्वल रहा। वर्कशॉप के समापन में बतौर मुख्य अतिथि टीएमयू के निदेशक छात्र कल्याण, प्रो. एमपी सिंह ने कहा, इस तरह की कार्यशालाएं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं। इनके माध्यम से प्रशिक्षित भावी टीचर्स आगे चलकर अपने विद्यार्थियों में भी सृजनात्मकता का विकास कर सकते हैं।

बतौर मुख्य अतिथि प्रो. सिंह ने आर्ट एंड क्राफ्ट वर्कशॉप के दौरान प्रतिभागियों के हुनर को बारीकी से परखा। फैकल्टी ऑफ एजुकेशन की प्राचार्या प्रो. रश्मि मेहरोत्रा ने उम्मीद जताई, यह वर्कशॉप स्टुडेंट्स के हुनर के इजाफे में मील का पत्थर साबित होगी। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक प्रोग्राम भी प्रस्तुत किए गए, जिसमें छात्रों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। अंत में सभी विजेताओं को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. सुनील कुमार, श्रीमती नाहिद बी, मिस मोहिता वर्मा, डॉ. सुमित कुमार गंगवार आदि की गरिमामयी मौजूदगी रही। संचालन ज्योति शर्मा और रचना लाल ने किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!