आपदा/दुर्घटना

भारी बारिश से हुए भूस्खलन के कारण पोखरी ब्लॉक के सारे मोटर मार्ग अवरुद्ध : लोनिवि के खिलाफ ग्रामीणों में फूटा गुस्सा

 

–पोखरी से राजेश्वरी राणा —

कल रात की भारी वारिस के कारण जगह जगह पुस्ते टूटने मलवा पत्थर आने विकास खण्ड पोखरी के अधिकांश मोटर मार्ग अवरुद्ध होने से जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया है।

शुक्रवार दर रात से भारी बारिश के कारण पोखरी-गोपेश्वर मोटर मार्ग, हापला-गुणम शैल मोटर मार्ग, पोखरी वल्ली हरिशंकर मोटर मार्ग, उडामाडा रौता मोटर मार्ग, पोखरी रुद्रप्रयाग मोटर मार्ग जगह जगह मलवा पत्थर आने और पुस्ते टूटने से अवरुद्ध हो गये हैं ।जिस कारण इन मोटर मार्गो पर यातायात ठप्प होने से लोगों को आवाजाही करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोग इस स्थिति में पैदल आवाजाही करने को मजबूर हैं ।

गुणम- नैल मोटर मार्ग पर सड़क का पुस्ता टूटने से गुणम गांव की तारा देवी की गौशाला क्षतिग्र्रस्त हो गयी है । प्रधान सज्जन सिंह नेगी ने शासन प्रशासन से तारादेवी को गौशाला का मुआवजा देने की मांग की है । वहीं आरजेबी कम्पनी की लापरवाही के कारण पोखरी कर्णप्रयाग मोटर मार्ग देवस्थान, कबरिया गदेरे, उडामाडा और विनगढ में मलवा पत्थर आने , चट्टान खिसकने तथा पुस्ते टूटने से अवरुद्ध पड़ा हुआ है ।

विनगढ में सड़क का पुस्ता टूटने और मलवा आने से ग्रामीणों के मकानों को खतरा पैदा हो गया है ।्विनोद राणा, त्रिलोक सिंह, पवन सिंह के मकानों के चौक भी टूट गये है तथा मकाने भी कभी भी धराशाही हो सकते हैं ।जिस कारण ग्रामीणों के सामने रहने की समस्या खड़ी हो गयी है । इस घोर लापरवाही को लेकर लोक निर्माण विभाग और कार्यदायी सस्था आरजेबी के खिलाफ विनगढ के ग्रामीणों का गुस्सा फूटा और गांव की महिलाओं और पुरुषों ने सड़क पर जाम लगाकर अपना विरोध प्रकट किया तथा अवरूद्ध सड़क मार्ग को यातायात के लिये खोलने से मना कर दिया ।

उपजिलाधिकारी सन्तोष कुमार पांडे ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों से बात कर लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता अतुल शांडिल्य तथा आरजेबी कम्पनी के कर्मचारियों को निर्देशित किया कि तत्काल ग्रामीणों की मकानों के आगे ब्रिस्टवाल, सुरक्षा दीवारें लगायी जाय जिससे ग्रामीणों के मकानों को खतरा पैदा न हो तब जाकर ग्रामीण माने और सड़क पर से जाम हटाने को राजी हुए आरजेबी कम्पनी के कर्मचारी जेसीबी मशीन की साहयता से मलवा पत्थर साफ करने में लगी हुई है ।

वहीं लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता अतुल शांडिल्य का कहना है कि 4 बजे तक सड़क मार्ग को यातायात के लिये खोल दिया जायेगा ।इस अवसर पर सुदर्शन राणा , देवेन्द्र सिंह, मदन सिंह, विनोद सिंह, त्रिलोक सिंह, आनंदी देवी, भुवनेश्वरी देवी ,राजेश्वरी देवी जयंती देवी  सहित तमाम ग्रामीण मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!