क्षेत्रीय समाचार

सुयालकोट -मोपाटा के बीच पिंडर नदी पर इलेक्ट्रॉनिक ट्राली लगाए जाने की मांग

-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट –

थराली। पिछले दो सप्ताह से अधिक समय से बंद देवाल -सुयालकोट-खेता मोटर सड़क के सुयालकोट स्लाइड जोन से अस्थाई निजात दिलाने के लिए सुयालकोट -मोपाटा के बीच पिंडर नदी पर इलेक्ट्रॉनिक ट्राली लगाएं जाने की जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्रीय विधायक एवं उपजिलाधिकारी से मांग की है।

क्षेत्रीय विधायक भूपाल राम टम्टा को भेजें एवं थराली के उपजिलाधिकारी रविंद्र जुवांठा को सौंपे एक पत्र में देवाल के पूर्व जेष्ठ प्रमुख हरेंद्र सिंह कोटड़ी एवं पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष महावीर बिष्ट ने कहा है कि पिछले 6माह से अधिक समय से सुयालकोट में स्लाइड होने के कारण 10 से अधिक गांवों का यातायात संपर्क ब्लाक मुख्यालय सहित अन्य हिस्सों से कटता आ रहा हैं जिससे हजारों ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बताया कि पिछले दो सप्ताह से अधिक समय से सड़क बंद पड़ें होने के कारण ऊपरी क्षेत्रों के गांवों में जहां खाद्यान्नों सहित दैनिक जरूरतों के सामानों की कमी होने लगी हैं। इसके अलावा लोगों को एक किमी से अधिक की ऊंची पहाड़ी चढ़ एवं उतर कर आनाजाना पड़ रहा हैं।जिस कारण बीमार लोगों, बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

सौंपे गए पत्र में कहा गया है कि सुयालकोट से पिंडर नदी के उस पार बसें मोपाटा के बीच अस्थाई व्यवस्था के तौर पर इलेक्ट्रॉनिक ट्राली लगाएं जाने की मांग की हैं। इस संबंध में एसडीएम जुवांठा ने कहा कि वें भी सुयालकोट स्लाइड को लेकर चिंतित हैं और हर विकल्प को तलाशा जा रहा हैं, ताकि ग्रामीणों को परेशानियों से मुक्ति किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!