मालन नदी पुल टूटने के बाद अब कंडी रोड से होगा भाबर क्षेत्र में वाहनों का संचालन
कोटद्वार, 14 जुलाई (शिवाली)। कोटद्वार से भाबर को जोड़ने वाली लाइफ लाइन के बीच वीरवार को मालन नदी का पुल धराशाई होने के बाद आज से कंडी रोड को वैकल्पिक रोड के लिए तैयार किया जा रहा है।
कोटद्वार विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी और जिलाधिकारी डा, आशीष चौहान के निर्देश पर लोनिवि द्वारा आज से रोड का समतलीकरण का काम शुरू कर दिया गया है। कंडी रोड को प्रशासन द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था के तहत वाहनों के कोटद्वार भाबर के बीच संचालन के लिए तैयार किया जा रहा है।
मोटाडाक से आगे वन विभाग द्वारा युद्धस्तर पर रोड को वाहनों के आलाजाही हेतु ठीक किया जा रहा है। लोनिवि और वन विभाग जेसीबी द्वारा रोड का समतलीकरण कर यहां है।