राजनीति

तलवाड़ी महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर अमन सिंह एवं सचिव पद पर नेहा ने बाजी मारी

–थराली से हरेंद्र बिष्ट —
पिंडर घाटी के प्रतिष्ठित राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर अमन सिंह एवं सचिव पद पर कुमारी नेहा ने बाजी मारी है।देर सांय कालेज प्रशासन के द्वारा मतदान के बाद मतगणना कर परिणामों की घोषणा की। मतदान एवं मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई।

प्रात: आठ बजे से दोपहर एक बजे तक चली मतदान में 444 छात्र छात्राओं मतदाताओं में से कुल 338 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया। इसके बाद हुई मतगणना के परिणाम की घोषणा की गई।
इसके तहत अध्यक्ष पद पर अमन सिंह ने 212 मत प्राप्त किए जबकि कृष्ण सिंह को 122 मतों से ही संतोष करना पड़ा।

इस पद पर 1 मत नोटा एवं 3 मत अवैध घोषित हुए। उपाध्यक्ष पद पर सचिन फर्स्वाण को 177 एवं पवन सिंह को 135 मत मिले इस पद पर नोटा को 1 एवं 25 मत अवैध घोषित किए गए। सचिव पद पर नेहा को 187 एवं मयंक को 133 मत मिले जबकि 8 मत नोटा एवं 10 मत अवैध घोषित किए गए।इसी तरह सहसचिव पद पर दयाकृष्ण को 167 एवं राहुल को 144 मत मिले इस पद पर नोटा को 2 मत मिले जबकि 25 मत अवैध घोषित किए गए।

यूआर पद पर मोहित गड़िया ने जीत हासिल की उन्हें 188 एवं सूरज को 145 मत मिले। जबकि कोषाध्यक्ष पद पर पहले ही भावना बिष्ट को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया था। कालेज के प्राचार्य डॉ. योगेन्द्र चन्द्र सिंह, थराली के तहसीलदार प्रदीप नेगी एवं थाना प्रभारी थराली की देखरेख में चुनाव संयोजक डॉ प्रतिभा आर्य, सहसंयोजक डॉ ललित जोशी तथा डॉ शंकर राम, डॉ नीतू पांडे, डॉ रजनीश कुमार डॉ अनुजकुमार, डॉ. पुष्पा रानी, डॉ मनोज कुमार, डॉ सुनील कुमार, डॉ. सुनीता भण्डारी डॉ. सुनील कुमार, डॉ कुलदीप जोशी, डॉ. जमशेद अंसारी, डॉ संतोष पन्त, निशा ढौडियाल, हुकम सिंह, महीपाल सिंह, धीरेन्द्र नेगी, दीपा रावत, प्रमेन्द्र रौथाण, रमेश चन्द्र आदि चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने में जुटे रहे।इस मौके पर पुलिस बल भी मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!