Front Page

दून विवि के शोध छात्र ऐश्वर्य प्रताप सिंह एवं प्रबंध विभाग के विभागाधक्ष प्रो एच सी पुरोहित के शोध पत्र को अकेडमिक अवार्ड

–उत्तराखंड  हिमालय ब्यूरो —

औरंगाबाद/ देहरादून, 24 दिसंबर। दून वि वि के शोध डॉ ऐश्वर्य प्रताप सिंह एवं स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के विभाग के विभागाधक्ष प्रो एच सी पुरोहित को उनके शोध पत्र ‘सस्टेनेबल डेवलपमेंट थ्रू ऑर्गेनिक फूड प्रोडक्ट्स: एंपिरिकल एविडेंसेज फ्रॉम उत्तराखंड’ विषय पर बेस्ट बिजिनेस असेकेमिक अवार्ड ऑफ द ईयर (BBAY-22) स्वर्ण पदक से पुरस्कृत किया गया।

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय औरंगाबाद में आयोजित भारतीय वाणीज्य संघ के 73 वार्षिक अधिवेशन के समापन समारोह में भारत सरकार के वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड ने उनके उत्कृष्ट शोध पत्र पर उनको स्वर्ण पदक से पुरस्कृत किया।

इस अधिवेशन के तीन दिनों में कुल पांच तकनीकी सत्रों के अलावा प्रो एम एम शाह मेमोरियल रिसर्च अवार्ड सत्र, प्रो शमीउद्दीन मेमोरियल शोध छात्र अवार्ड सत्र में देश के 29 राज्यों व नेपाल, थाईलैंड देशों से 1553 शिक्षाविदों ने भाग लिया जिसमें विभिन्न सत्रों में कुल 912 शोध पत्र शोधर्धियों व शिक्षाविदों द्वारा प्रस्तुत हुए, जिनमें दो शोध पत्रों को प्रो एम एम शाह स्वर्ण पदक एक को प्रो समीउद्दीन शोध छात्र अवार्ड, चार शोध पत्रों को बेस्ट बिजिनेस अकेडमिक अवार्ड ऑफ द ईयर (BBAY) सिल्वर मेडल तथा दून वि वि के छात्र को उनके उत्कृष्ट शोध पत्र के लिए 912 शोध पत्रों में सर्वोच्च पाया गया जिसके लिये डॉ ऐश्वर्य प्रताप सिंह और प्रो एच सी पुरोहित को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय औरंगाबाद के प्रति कुलपति, बागले ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के सी एम डी ऋषि बागले,कांफ्रेंस सेक्रेटरी प्रोफेसर डब्लू के सर्वदै, प्रो नवल किशोर, कार्यकारी अध्यक्ष प्रो मानस पांडेय, सचिव डॉ पुष्पेंद्र मिश्र, पूर्व अध्यक्ष प्रो एम बी शुक्ला, प्रो बी तायवाडे, प्रो पुरुषोत्तम राव, प्रो एम के सिंह, प्रो अरविंद कुमार, एवं वरिष्ठ शिक्षाविद प्रो डी चैनप्प्पा, प्रो जयप्पा, प्रो अजय सिंह, प्रो मधुकर, प्रो ए डी पथर्डिकर, प्रो अजय वी वाघ, प्रो एस एस भदोरिया, डॉ रसिकेस, प्रो पी टी चौधरी, प्रो गुरुचरण सिंह, प्रो रन सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!