Front Page

सरकार जनता के द्वार  कार्यक्रम के तहत अफसर पहुंचा कांडई गांव

-पोखरी से राजेश्वरी राणा –

विकास खण्ड की चन्द्रशिला काण्डई ग्राम पंचायत में सरकार जनता के द्वार  कार्यक्रम के तहत कर्णप्रयाग डिवीजन जल संस्थान के अधिशासी अभियंता मुकेश कुमार ने ग्रामीणों की समस्याये सुनी तथा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी।

इस अवसर पर ग्रामीणों ने विजली पानी खाद्यांन, मनरेगा , स्वास्थ्य , कृषि ,भूस्खलन ,आधार कार्ड ,विकलांग पेंशन से सम्बंधित तमाम समस्याये उनके सम्मुख रखी।ग्रामीणों ने कहा कि मनरेगा के तहत उन्हें रोजगार नहीं मिल रहा है। उन्हें रोजगार दिया जाय। उनके मकानों के ऊपर बिजली के तार झूल रहे हैं , जिससे करेंट लगने का खतरा बढ़ गया है। इन झूलते हुई तारो को ठीक करवाया जाय।

ग्रामीणों ने सरकारी अफसर को बताया कि उनकी ग्राम पंचायत के नीचे घटधार तोक में निगोमती नदी के कटान के कारण भारी भूस्खलन हो रहा है, जिससे ग्राम सभा के अस्तित्व को खतरा पैदा हो गया है। घटधार तोक में पक्के सीमेनटेट और जालीदार चेकडेम बनाये जाएँ।

ग्रामीणों की  मांग थी कि काण्डई चन्द्रशिला ग्राम पंचायत को पेयजल आपूर्ति करने वाली तोणजी काण्डई पेयजल लाईन का पेयजल स्रोत भूस्खलन के क्षतिग्र्रस्त हो गया है जिससे दैवीय आपदा मद से ठीक करवाया जाय। ग्राम सभा की घुतू तोक ,सुनदयारी तोक की क्षतिग्र्रस्त सिंचाई नहरों को ठीक करवाया जाय। जिससे ग्रामीण अपने खेतों की सिंचाई कर सके।

 

मुकेश कुमार से ग्रामीणों ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मचारियों को महीने में एक दिन गांव में भेजा जाय जिससे बच्चों और ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच हो सके। जिन ग्रामीणों के राशन कार्ड नहीं बने हुये है ,उनके राशनकार्ड बनवाये जाय।

ग्रामीनों की  मांग थी कि कृषि विभाग से गांव वालों को कृषि यंत्र ,बीज दिलवाये जाय। बी पी एल कार्ड बनाने और गांव की दो विधवा महिलाओं की विधवा पेंशन लगाने की मांग की है।

अधिशासी अभियंता मुकेश कुमार ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर अपने स्तर से उनके निवारण का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर प्रधान नवीन राणा , हर्षवर्धन राणा बलवीर सिंह राणा,  कुंवर सिंह भण्डारी, संजय किमोठी, विजय प्रसाद किमोठी, रमेश किमोठी विष्णु प्रसाद किमोठी, राजेश्वरी देवी, विमला देवी अंजना देवी, मातवर भण्डारी, गुलाब सिंह भण्डारी, बलवंत सिंह राणा, सहित तमाम ग्रामीण मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!