Front Page

रिखणीखाल मुख्य बाजार में पांच लाख रुपये की लागत से बना सुलभ शौचालय नर्क बना

-रिखणीखाल से प्रभूपाल रावत —

रिखणीखाल तीन पट्टियों इडियाकोट मल्ला,पैनो व बिचला बदलपुर ,81 ग्राम पंचायत लगभग 200 गाँव का केन्द्रीय स्थान है।यहां पर कयी सरकारी व गैर सरकारी संस्थान मौजूद हैं। जैसे भारत सिंह रावत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजकीय इन्टर कॉलेज, विकास खंड मुख्यालय व उसके अधीन कयी अन्य कार्यालय, बाल विकास कार्यालय, कयी प्राथमिक विद्यालय, राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य रैफर केन्द्र खंड शिक्षा कार्यालय,पंजाब नेशनल बैंक,उप तहसील,खाद्यान्न विभाग,थाना,मुख्य डाकघर व बहुत बड़ा बाजार आदि हैं।

 

इस बाजार में रोज खूब चहलकदमी व भीड़तंत्र रहता है।रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुए खाद्य पदार्थ, मांस, मदिरा, फल सब्जी, आदि बराबर उपलब्ध रहती हैं।

दूर दूर से महिलाए,पुरुष युवा,स्कूली बच्चे अपने जरूरत की सामग्री के लिए बाजार आते जाते हैं । लेकिन उनको मल मूत्र त्यागने के लिए जो शौचालय बना है उसकी बाहरी दीवारों की ओट में या फिर झाडियो में जाने को मजबूर होना पड़ता है। महिलाओं के लिए तो दूभर हो जाता है  । उन्हें तो झाड़ी में ही जाना है। ये शौचालय काफी जद्दोजहद के बाद सन 2020 के अन्त में बना था जिस पर पांच लाख की धनराशि जिला पंचायत निधि से आया था। अब उसकी हालत देखने व मल मूत्र त्यागने लायक नहीं रही।

शौचालय में टाइल्स का रंग ही बदली हो गया है।उसके आसपास गन्दगी व बदबू कूड़ा कचरा,फटे पुराने कपड़ों से गन्दगी पसरी है।खासकर महिलाओ को कपड़ा या साड़ी का पल्लू मुँह पर लगाकर जाना पड़ता है।अब ऐसे शौचालय का क्या फायदा?

सरकारी कार्यालयों में तैनात अधिकारी,कर्मचारी रोज उधर से गुजरते हैं लेकिन किसी का ध्यान नहीं जाता। 81 प्रधान,24 क्षेत्र पंचायत सदस्य,दो जिला पंचायत सदस्य प्रमुख आदि का ये मुख्य केन्द्र है वे भी ध्यान नहीं दे सके।रिखणीखाल बाजार भीड भाड वाला है,यहां उत्तराखंड परिवहन निगम,गढ़वाल मोटर्स ओनर्स यूनियन लिमिटेड,टैक्सी व निजी वाहन की भी भारी आवा-जाही है।इन सबके लिए मल मूत्र त्यागना भारी व मुश्किल हो रहा है।

इसी शौचालय पर स्थानीय समाजसेवी राजेश नौगाई ने एक साल पहले एक वीडियो जारी भी किया था कि लोगों का ध्यान दिलाने के लिए,लेकिन उससे भी असर नहीं हुआ।उस वीडियो का शीर्षक था ” ओ प्रमुख साहब।ओ बीडीओ साहब”। क्या अब जिला प्रशासन,लोक निर्माण विभाग व जनप्रतिनिधि का ध्यान इस ओर जायेगा।देखते रहिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!