क्षेत्रीय समाचार

चमोली जिले के नवनियुक्त शिक्षकों की आनंदम अभिमुखीकरण कार्यशाला शुरू

-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-

थराली, 23 अप्रैल । जिला एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर में प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में नवनियुक्त शिक्षकों का तीन दिवसीय आनंदम अभिमुखीकरण कार्यशाला शुरू हो गई ।

कार्यशाला का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि डायट प्राचार्य आकाश सारस्वत एवं चमोली के मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला द्वारा संयुक्त रूप से किया।

इस मौके पर डीईओ कुलदीप गैरोला ने विद्यालयों में समर्पित भाव से कार्य करने के लिए कहा, उन्होंने विज्ञान विषयों को भी रुचिकर तरीके से पढ़ाने पर बल दिया । कहा कि शिक्षण एक सम्मानित पेशा है जो शिक्षक के पहनावे में भी नजर आना चाहिए।इस मौके पर डायट प्राचार्य आकाश सारस्वत ने नवनियुक्त शिक्षको से कहा कि शिक्षक अति सौभाग्यशाली हैं कि मानव जीवन पाकर वे शिक्षक बने हैं ।

2019 से प्रारंभ आनंदम कार्यक्रम का लक्ष्य विद्यालय को आनंदालय बनाना है lइस मौके पर देवाल की खंड शिक्षा अधिकारी गुंजन अमरोही ने कहा कि 2019 में 15 विकासखंडों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में आनंदम को सम्मिलित किया गया था, इसका मुख्य लक्ष्य प्रार्थना स्थल से ही बच्चों का तनाव दूर करना है ।

आनंदम में बच्चों के साथ-साथ शिक्षक को अच्छा श्रोता बनना है और बच्चे को सही और गलत का ज्ञान स्वयं करना है।सत्र को संबोधित करते हुए नंदानगर विकासखंड के खंड शिक्षा अधिकारी पंकज उप्रेती ने कहा कि विद्यालय में ऐसा वातावरण तैयार किया जाए जिसमें विद्यार्थी आनंद महसूस करे। कार्यक्रम में आनंदम के प्रशिक्षक के तौर पर आनंदम के राज्य स्तरीय टीम के सदस्य निशांत वशिष्ठ, शालिनी, प्रणय व दीपक शर्मा तीनों दिन मौजूद रहेंगे l इस मौके पर डाइट के संकाय सदस्य लखपत बर्त्वाल,सुबोध डिमरी, दिगपाल सिंह रावत, डॉक्टर कमलेश मिश्रा, सुमन भट्ट, योगेन्द्र बर्त्वाल, राजेंद्र प्रसाद मैखुरी आदि ने विचार व्यक्त किए।

उद्घाटन सत्र का संचालन सेवारत प्रशिक्षण विभाग के विभागाध्यक्ष रविंद्र बर्त्वाल द्वारा किया गया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!