कोटद्वार में आबकारी और पुलिस की नाक के नीचे शराब के ठेकों पर ऊंचे दामों पर बेची जा रही है शराब
— कोटद्वार आबकारी विभाग की मिलीभगत के चलते ठेका देर रात तक रहता है खुला
— सैल्स मेन निर्धारित दामों से अधिक मूल्य पर बेच रहे हैं शराब
–कोटद्वार से राजेंद्र शिवाली –
कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के सामने बाजार पुलिस चौकी की नाक के नीचे स्थित शराब के ठेके में ऊंचे दामों में शराब बेची जा रही है। आरोप है कि यहां दुकान में कार्यरत सैल्स मेन निर्धारित मूल्य से अधिक दामों पर शराब बेच रहे हैं।

आरोप है कि शराब उपभोक्ताओं के विरोध करने पर सैल्स मैन उनके साथ गाली-गलौच व मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। साथ ही यहां शराब पीकर हुड़दंग मचाने से शाम को यहां से महिलाओं का निकलना मुश्किल हो जाता है। असामाजिक तत्व शराब के नशे में महिलाओं पर छींटाकशी करते हैं। यही नहीं, स्टेशन रोड पर आबकारी विभाग की घोर निष्क्रियता के चलते कुछ खोखे वाले भी अवैध रूप से खुलेआम शराब बेच रहे हैं, लेकिन कोटद्वार का निकम्मा आबकारी विभाग गहरी नींद में सोया हुआ है।
कांग्रेस नेता प्रवेश रावत ने कोटद्वार के निकम्मे आबकारी विभाग और आबकारी निरीक्षक पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए सवाल उठाए हैं। श्री रावत का कहना है कि कोटद्वार आबकारी निरीक्षक और जिला आबकारी अधिकारी की मिलीभगत से स्टेशन रोड स्थित शराब की दुकान के साथ ही जगह-जगह भारी मात्रा में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बेची जा रही है। शहर में नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है। कोटद्वार में आबकारी विभाग के विरुद्ध जनता में भी आक्रोश बढ़ता जा रहा है। उन्होंने आबकारी निरीक्षक के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग की है।