पर्यावरणसुरक्षा

एन्टी टेररिज्म एवं जंगल युद्ध कला स्कूल ने ग्रामीणों को पर्यावरण चेतना का भी पाठ पढ़ाया

–थराली से हरेंद्र बिष्ट–
एसएसबी के प्रति विद्रोहिता एवं जंगल युद्धकला पद्धति स्कूल ग्वालदम के द्वारा भारत सरकार के निर्देशों पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 8 हजार पौधों का रोपण करने का लक्ष्य पूरा कर लिया है। इस दौरान एसएसबी के अधिकारियों एवं जवानों ने ग्वालदम एवं इससे सटे गांवों में ग्रामीणों को पर्यावरण के प्रति सचेत रहने एवं अधिकाधिक पौधारोपण करने के लिए प्रेरित करने के लिए पर्यावरण गोष्ठियों का भी आयोजन किया गया।


ग्वालदम से लगें कुमाऊं वन रेंज बागेश्वर के वन क्षेत्र में रिक्त भूमि पर सातवें चरण का वृक्षारोपण किया गया।इस दौरान विभिन्न प्रजाति के 625 का वैज्ञानिक पद्धति से रोपण किया गया।इस अवसर पर एसएसबी ग्वालदम के द्वितीय कमान अधिकारी सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि इस साल का वृक्षारोपण का लक्ष्य पूरा हों गया है।अब रोपित पौधों के संरक्षण एवं उसके विकास पर ध्यान दिया जाएगा। जिसके लिए समय-समय पर निरीक्षण किया जाएगा। बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भारत सरकार ने एसएसबी ग्वालदम को इस वर्षाकाल में 8 हजार पौधों के रोपण का जिम्मा दिया था। जिसके तहत बल ने प्रथम चरण में 415, द्वितीय चरण में 1000, तृतीय चरण में 2000, चतुर्थ चरण में 1000, पंचम चरण में 850, छठवें चरण में 550 , सातवें एवं अंतिम चरण में 625 पौधों का रोपण किया गया हैं। बताया कि इस दौरान पर्यावरण संरक्षण के लिए आम लोगों को जागरूक करने के साथ ही उन्हें पौधारोपण करने, पेड़, पौधों,वन्यजीवों,जल संरक्षण सहित अन्य विषयों की जानकारी दी। वृक्षारोपण के सातवें एवं अंतिम चरण के मौके पर बागेश्वर वन प्रभाग के डिप्टी रेंजर मख्खन सिंह के नेतृत्व में कुमाऊं के वन कर्मियों की एक टीम के साथ ही एसएसबी ग्वालदम के उप कमांडेंट अनिल कुमार सोनकर के नेतृत्व में बल के जवानों एवं सदीक्षा परिवार के 6 सदस्यों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!