गुनियाला के अनुज सिंह ने किया स्कूल और माता पिता का नाम रोशन
पोखरी, 30 अप्रैल (राणा) । उत्तराखंड हाईस्कूल की वोर्ड परीक्षा में आदर्श विद्या मंदिर गुनियाला के अनुज सिंह ने हाईस्कूल की वोर्ड परीक्षा में 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है ।
आज उत्तराखंड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट वोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है । विकास खण्ड के आदर्श विद्या मंदिर गुनियाला के अनुज सिंह ने हाईस्कूल की वोर्ड परीक्षा में 95,8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अनुज सिंह को 500 में से 479 अंक मिले है ।अनुज सिंह की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कुन्दन सिंह नेगी सहित तमाम अध्यापकों ने खुशी जाहिर की है । वहीं अनुज सिंह ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने गुरुजनों, माता पिता के आर्शीवाद और अपने कठिन परिश्रम को दिया है ।